अफ्रीका महाद्वीप ( Africa )

अफ्रीका महाद्वीप ( Africa )

अफ्रीका महाद्वीप ( Africa ) : अफ्रीका महाद्वीप एशिया के बाद विश्व का दूसरा बड़ा महाद्वीप है । यह एकमात्र महाद्वीप है जिससे होकर विषुवत वृत्त, कर्क वृत्त और मकर वृत्त गुजरते हैं ।

अफ्रीका महाद्वीप ( Africa )

अफ्रीका महाद्वीप के पूर्व में हिंद महासागर और पश्चिम में अटलांटिक महासागर है । अफ्रीका का एकमात्र वलित पर्वत एटलस ( उत्तर पश्चिम ) है । जायरे नदी ( कांगो ) आयतन के दृष्टिकोण से अफ्रीका की सबसे बड़ी नदी है । यह नदी विषुवत रेखा को दो जगहों पर काटती है ।

जांबेजी व लिंपोपो नदियां हिंद महासागर में गिरती हैं । अफ्रीका का सहारा मरुस्थल विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है जो उत्तरी अफ्रीका में है ।

अफ्रीका महाद्वीप में स्थित लीबिया के अलअजीजिया नामक स्थान पर संसार में सबसे ऊंचा तापमान 58 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।

विषुवत रेखा के निकट साल भर भारी वर्षा होती है जिससे जलवायु उष्णार्द्र बनी रहती है ।

अफ्रीका में बुशमैन ( कालाहारी ), पिग्मी ( कांगो बेसिन ), बद्दू ( सहारा ) तथा मसाई ( पूर्वी अफ्रीका ) जनजातियां हैं ।

विश्व की सबसे लंबी नदी नील नदी ( मिस्र ) है । आसवान बांध नील नदी का सबसे लंबा बांध है ।

मिस्र के दक्षिण भाग से कर्क वृत्त गुजरता है ।

मिस्र में अप्रैल-मई में दक्षिण की ओर से धूल भरी शुष्क हवा चलती है जिसे ‘ख़मसिया’ कहा जाता है । सिकंदरिया नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में स्थित मिस्र का प्रमुख बंदरगाह है ।

काहिरा मिस्र की राजधानी है । अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य मार्ग के रूप में स्वेज नहर सर्वाधिक प्रसिद्ध है । स्वेज नहर के दोनों छोर पर पोर्ट स्विच ( दक्षिण ) और पोर्ट सईद ( उत्तर ) पत्तन हैं ।

दक्षिण अफ्रीका अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे दक्षिण में स्थित देश है । यह एक प्रायद्वीप है जिसके पूर्व में हिंद महासागर और पश्चिम में अटलांटिक महासागर है ।

दक्षिण अफ्रीका का दक्षिणतम छोर ‘आशा अंतरीप’ ( Cape of Good Hope ) कहलाता है । पूर्वी उच्च भाग ड्रेकेंसबर्ग पर्वत कहलाता है । यह है पर्वत वाल नदी और ऑरेंज नदी का उद्गम स्थल है ।

तीन ओर से समुद्र से घिरे होने के कारण दक्षिण अफ्रीका की जलवायु शीतल और मृदुल है ।

दक्षिण अफ्रीका में शीतोष्ण कटिबंधीय जलवायु होने के कारण पूर्व के उच्च पठार में मुलायम घास का क्षेत्र ‘वेल्ड’ है ।

किम्बरले ( दक्षिण अफ्रीका ) हीरे की खान का विश्व प्रसिद्ध केंद्र है ।

जोहांसबर्ग दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा नगर है । प्रीटोरिया इसकी प्रशासनिक राजधानी है जिसका नया नाम त्श्वाने है ।

इसे भी पढ़ें :

यूरोप महाद्वीप ( Europe )

एशिया महाद्वीप

विश्व के प्रमुख जल मार्ग व रेल मार्ग

विश्व की प्रमुख जनजातियाँ

मानव प्रजातियां

1 thought on “अफ्रीका महाद्वीप ( Africa )”

Leave a Comment

close