दक्षिण अमेरिका ( South America )

दक्षिण अमेरिका ( South America )

दक्षिण अमेरिका ( South America ) : दक्षिण अमेरिका संसार का चौथा बड़ा महाद्वीप है । पनामा स्थलसंधि द्वारा यह उत्तरी अमेरिका से मिला हुआ है।

दक्षिण अमेरिका ( South America )

दक्षिण अमेरिका की इंडीज श्रृंखला संसार की सबसे लम्बी पर्वत श्रृंखला है । यह संसार की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला है । इसका सर्वाधिक उच्च शिखर एकांकागुआ ( 6960 मीटर ) है। एंडीज पर्वत श्रृंखला वलित पर्वतों की श्रेणी में आता है।

दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के मध्य बोलीविया का पठार है। विश्व की सबसे ऊंची नौकायन झील टिटिकाका इसी पठार पर स्थित है।

अमेजन नदी आयतन के दृष्टिकोण से विश्व की सबसे बड़ी नदी और लंबाई के दृष्टिकोण से दूसरी सबसे लंबी नदी है । यह एंडीज पर्वत श्रृंखला से निकलती है और ब्राजील से गुजरते हुए अटलांटिक महासागर में गिरती है।

पंपास दक्षिण अमेरिका का घास का मैदान है।

उत्तरी चिली ( दक्षिण अमेरिका ) में स्थित अरिका विश्व का शुष्कतम स्थान माना जाता है।

अटाकामा मरुस्थल नाइट्रेट के भंडार के लिए प्रसिद्ध है।

चिल्ली चुक्कीकमाता पठार तांबे के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।

दक्षिण अमेरिका के उत्तर पूर्वी भाग में स्थित ब्राजील दुनिया का पांचवां बड़ा देश है । इस देश का अधिकतर भाग विषुवत वृत्त के दक्षिण में आता है । इसके उत्तर तथा पूर्व में अटलांटिक महासागर है।

ब्राजील की जलवायु मुख्यतः उष्ण-आर्द्र है। ब्राजील विश्व में सबसे अधिक कहवा ( coffee ) उत्पादन करने वाला देश है। ब्राजील में कहवा के बड़े-बड़े बागान मिलते हैं जिन्हें ‘फजेंडा’ कहा जाता है। गन्ना उत्पादन में भी ब्राजील का महत्वपूर्ण स्थान है।

इटाबिरा ब्राजील का प्रमुख लौह-अयस्क केंद्र है । ब्राजीलिया इस देश की राजधानी है।

अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिका के दक्षिण भाग में स्थित है। यह दक्षिण अमेरिका का दूसरा बड़ा देश है । अर्जेंटीना की समृद्धि का कारण इसकी उत्तम शीतोष्ण घास भूमि है जिसे ‘पंपास’ कहते हैं।

अर्जेंटीना के पश्चिमी भाग में एंडीज पर्वत है और पूर्व में अटलांटिक महासागर है। टेराडेल फ्यूगो द्वीप इसके दक्षिणी भाग में है जो मुख्य भूमि से मैगलन जलसंधि द्वारा पृथक है ।

अर्जेंटीना की जलवायु शीतोषण है । तापमान उत्तर से दक्षिण की ओर और वर्षा पूर्व से पश्चिम की ओर घटती जाती है । अर्जेंटीना का घास का क्षेत्र पंपास कहलाता है । ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना की राजधानी है।

इसे भी पढ़ें :

उत्तरी अमेरिका ( North America )

अफ्रीका महाद्वीप ( Africa )

यूरोप महाद्वीप ( Europe )

एशिया महाद्वीप

विश्व के प्रमुख जल मार्ग व रेल मार्ग

1 thought on “दक्षिण अमेरिका ( South America )”

Leave a Comment

close