पद परिचय MCQ Questions

पद परिचय MCQ Questions | Pad Parichay Hindi Grammar Class 10 MCQ | Pad Parichay MCQ

पद परिचय MCQ Questions :  Pad Parichay Hindi Grammar Class 10 MCQ | Pad Parichay MCQ

पद परिचय MCQ Questions

1. “यह पुस्तक मेरी है, मैं इसेपढ़ सकता हूँवाक्य में रेखांकित पद का व्याकरणिक परिचय होगा-

(क) सकर्मक क्रिया, पुल्लिग, एकवचन, कर्तृवाच्य, वर्तमान काल, कर्ता-मैं
(ख) अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, बहुवचन, भविष्यत् काल
(ग) सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, बहुवचन,
(घ) सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, बहुवचन

ANSWER(क) सकर्मक क्रिया, पुल्लिग, एकवचन, कर्तृवाच्य, वर्तमान काल, कर्ता-मैं

2. “विद्यालय जाने सेपहलेनाश्ता कर लो।” वाक्य में रेखांकित पद का पद-परिचय होगा-

(क) साधनवाचक संबंधबोधक, ‘नाश्ता कर लो‘ ‘कर्ता से संबंध
(ख) कालवाचक संबंधबोधक, ‘नाश्ता कर लो‘ ‘क्रिया से संबंध
(ग) सहचरवाचक संबंधबोधक ‘नाश्ता कर लो‘ ‘क्रिया से संबंध
(घ) हेतुवाचक संबंधबोधक ‘नाश्ता कर लो‘ ‘क्रिया जिसकी विशेषता बताई जाती है

ANSWER= (ख) कालवाचक संबंधबोधक, ‘नाश्ता कर लो‘ ‘क्रिया से संबंध

3. “गांधी जी ने कहाकिसदा सत्य बोलो।” वाक्यों में रेखांकित पद का व्याकरणिक परिचय होगा-

(क) समानाधिकरण समुच्चयबोधक
(ख) व्याधिकरण समुच्चयबोधक, यह दो वाक्यों को अलग करता है
(ग) व्याधिकरण समुच्चयबोधक, यह गांधी जी ने कहा एवं सदा सत्य बोलो को जोड़ता है
(घ) उपरोक्त कोई नहीं

ANSWER= (ग) व्याधिकरण समुच्चयबोधक, यह गांधी जी ने कहा एवं सदा सत्य बोलो को जोड़ता है

4. “कबीर नीरजा के लिएकिताबलाया।” वाक्य में रेखांकित पद का परिचय होगा-

(क) जातिवाचक संज्ञा, कर्म कारक ।
(ख) जातिवाचक संज्ञा, करण कारक
(ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, कर्म कारक
(घ) व्यक्तिवाचक संज्ञा, करण कारक

ANSWER= (क) जातिवाचक संज्ञा, कर्म कारक ।

 

5. हम आज भीदेश पर मरने के लिए तैयार हैं। रेखांकित पद का परिचय है-

(क) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक
(ख) व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन
(ग) भाववाचक, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक
(घ) जातिवाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ताकारक

ANSWER= (क) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक

 

6. हमबाग मेंगए, परंतु वहाँ कोई आम नहीं मिला। रेखांकित का सही पद परिचय है-

(क) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक
(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक
(ग) भाववाचक, पुल्लिंग, एकवचन, करणकारक
(घ) उपरोक्त कोई नहीं

ANSWER= (क) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक

 

7. अहा!उपवन मेंसुंदर फूल खिले हैं। रेखांकित पद का परिचय होगा-

(क) जातिवाचक, स्त्रीलिंग, पुल्लिंग, एकवचन
(ख) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक
(ग) व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक
(घ) भाववाचक, पुल्लिंग, एकवचन, करणकारक

ANSWER= (ख) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक

 

8. जल्दी करोवे सबआते होंगे। रेखांकित पद का उचित पद परिचय है-

(क) पुरुषवाचक सर्वनाम, अन्यपुरुष, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
(ख) निश्चयवाचक सर्वनाम, अन्य पुरुष, एकवचन, कर्मकारक
(ग) अनिश्चयवाचक सर्वनाम, अन्य पुरुष, बहुवचन, कर्ताकारक
(घ) उपरोक्त कोई नहीं

ANSWER= (क) पुरुषवाचक सर्वनाम, अन्यपुरुष, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक

 

9. कबीरनीरजाके लिए मिठाई लाया। रेखांकित पद का परिचय होगा –

(क)भाववाचक
(ख) पुरुषवाचक
(ग) जातिवाचक
(घ)व्यक्तिवाचक संज्ञा

ANSWER= (घ)व्यक्तिवाचक संज्ञा

 

10. बाढ़ से जन-जीवनअस्त-व्यस्तहो जाता है। रेखांकित पद का परिचय है-

(क) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण, ‘हो जाता हैक्रिया का विशेषण
(ख) सार्वनामिक विशेषण हो जाता हैक्रिया का विशेषण
(ग) सार्वनामिक विशेषण, मूलावस्था हो जाता हैक्रिया का विशेषण
(घ) गुणवाचक, उत्तरावस्था

ANSWER= (क) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण, ‘हो जाता हैक्रिया का विशेषण

 

11. शायदशाम तकवर्षा हो जाए। वाक्य में रेखांकित पद का भेद है-

(क) रीतिवाचक क्रिया विशेषण
(ख) गुणवाचक विशेषण
(ग) कालवाचक क्रिया-विशेषण
(घ) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण

ANSWER= (ग) कालवाचक क्रिया-विशेषण

 

12. किसी भी प्रकार कीधृष्टताउसे सत्य से विचलित नहीं कर सकी। वाक्य में रेखांकित पद है-

(क) भाववाचक संज्ञा
(ख) जातिवाचक संज्ञा
(ग) विशेषण
(घ) क्रिया-विशेषण

ANSWER= (क) भाववाचक संज्ञा

 

12. यह घड़ी मेरेछोटेभाई की है। वाक्य में रेखांकित पद है-

(क) प्रविशेषण
(ख) सार्वनामिक विशेषण
(ग) जातिवाचक संज्ञा
(घ) गुणवाचक विशेषण

ANSWER= (घ) गुणवाचक विशेषण

 

13. वाह! आप तो बड़े नेताबन गए। वाक्य में रेखांकित पद है-

(क) संज्ञा
(ख) सकर्मक क्रिया
(ग) गुणवाचक विशेषण
(घ) कर्ता कारक

ANSWER= (ख) सकर्मक क्रिया

 

14. संसार मेंसदा सुखी कौन रहता है? वाक्य में रेखांकित पद का रूप है-

(क) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन
(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन
(ग) पुरुषवाचक सर्वनाम, बहुवचन
(घ) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन

ANSWER= (क) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन

 

15. विद्वानलोग समय का सदुपयोग करते हैं। वाक्य में रेखांकित पद का रूप है-

(क) गुणवाचक विशेषण
(ख) परिमाणवाचक विशेषण
(ग) संख्यावाचक विशेषण
(घ) सार्वनामिक विशेषण

ANSWER= (क) गुणवाचक विशेषण

 

16. “हमआज भी देश पर प्राण न्यौछावर करने हेतु तैयार रहते हैं।रेखांकित पद का पद-परिचय है-

(क) पुरुषवाचक सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्मकारक
(ख) पुरुषवाचक सर्वनाम, मध्यम पुरुष, बहुवचन, पुल्लिग, कर्ताकारक
(ग) पुरुषवाचक सर्वनाम, उत्तम पुरुष, बहुवचन, पुल्लिग, कर्ताकारक
(घ) उपरोक्त कोई नहीं

ANSWER= (ग) पुरुषवाचक सर्वनाम, उत्तम पुरुष, बहुवचन, पुल्लिग, कर्ताकारक

 

17. “दिल्ली के निकट कई नगरों में वीरसैनिक रहते हैं।वाक्य में रेखांकित पद का पद-परिचय है-

(क) गुणवाचक विशेषण मूलावस्था, पुल्लिग, बहुवचन, विशेष्य-सैनिक
(ख) परिमाणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन
(ग) स्थानवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन
(घ) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग

ANSWER= (क) गुणवाचक विशेषण मूलावस्था, पुल्लिग, बहुवचन, विशेष्य-सैनिक

इसे भी पढ़ें :

1 thought on “पद परिचय MCQ Questions”

Leave a Comment

close