यूरोप महाद्वीप ( Europe )

यूरोप महाद्वीप ( Europe )

यूरोप महाद्वीप ( Europe ) : यूरोप उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे छोटा महाद्वीप है । यह पूर्व में यूराल पर्वत और कैस्पियन सागर द्वारा एशिया से अलग होता है।

यूरोप महाद्वीप ( Europe )

यूरोप में नवीन वलित पर्वतओं में आल्पस पर्वत और काकेशस पर्वत प्रमुख हैं ।

काकेशस में यूरोप का सर्वोच्च पर्वत शिखर एलब्रुश है ( जिसकी ऊंचाई 5642 मीटर है )।

वोल्गा नदी यूरोप की सबसे लंबी नदी है । फ्रांस की सीन नदी ( फ्रांस ) इंग्लिश चैनल में गिरती है ।

पो नदी को इटली की गंगा कहा जाता है ।

नार्वे के स्वेलबार्ड में अंतरराष्ट्रीय बीज भंडार बनाया गया है ।

इंग्लिश चैनल फ्रांस को यूनाइटेड किंग्डम ( इंग्लैंड ) से अलग करता है । अल्पस की सबसे ऊंची चोटी ‘ब्लैक माउंट’ फ्रांस में स्थित है ।

फ्रांस की सीन नदी इंग्लिश चैनल में, लवायर और गैरोन नदी बिस्के की खाड़ी, रोन नदी भूमध्य सागर में गिरती है ।

शैंपेन नामक विख्यात शराब फ्रांस के शैंपेन नामक जिले में उपजाए गए अंगूर से तैयार की जाती है ।

आयरलैंड सहित ग्रेट ब्रिटेन को यूनाइटेड किंग्डम कहते हैं । इंग्लिश चैनल और डोबर जलसंधि द्वारा यह यूरोप की मुख्य भूमि से अलग है । ग्रेट ब्रिटेन के अंतर्गत इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड सम्मिलित हैं जो क्रमशः इसके पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी भाग हैं ।

प्रधान देशांतर रेखा जिसे ग्रीनविच रेखा के नाम से जाना जाता है । यह रेखा इंग्लैंड के ग्रीनविच नामक स्थान से होकर गुजरती है ।

सेबर नदी इंग्लैंड की सबसे लंबी नदी है किंतु सबसे महत्वपूर्ण नदी टेम्स नदी है जिसके किनारे राजधानी लंदन बसा हुआ है । उत्तरी सागर में विश्व प्रसिद्ध मत्स्य क्षेत्र ‘डॉगर बैंक’ है जो मछलियों का बहुत बड़ा भंडार है ।

बर्मिंघम यूनाइटेड किंगडम का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है । ब्रैडफोर्डव यॉर्कशायर ऊनी वस्त्र, मैनचेस्टर सूती वस्त्र एवं लंदन जलपोत निर्माण के लिए प्रसिद्ध हैं ।

रूस क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है । यह एशिया तथा यूरोप महाद्वीपों में फैला हुआ है । यह पश्चिम में बाल्टिक सागर से लेकर पूर्व में प्रशांत महासागर तक फैला हुआ है । इसका फैलाव लगभग 9000 किलोमीटर क्षेत्र में है ।

एल्ब्रुश पर्वत शिखर रूस का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है जो काकेशस पर्वत श्रृंखला में है ।

अमूर नदी रूस व चीन की सीमा बनाती है ।

कैस्पियन सागर संसार की सबसे बड़ी एवं बैकाल सबसे गहरी झील है । कैस्पियन सागर में वोल्गा और यूराल जैसी नदियां गिरती हैं ।

रूस में वॉल्गोग्राड तेल शोधन एवं टलाडिवोस्कट जलपोत निर्माण के प्रमुख केंद्र हैं।

पार-साइबेरियन रेल मार्ग (रूस ) संसार का सबसे लंबा रेलमार्ग है। सेंट पीटर्सबर्ग ( लेनिनग्राड ) तथा व्लाडिवोस्टक इसके क्रमशः पश्चिमी तथा पूर्वी स्टेशन हैं।

इसे भी पढ़ें :

एशिया महाद्वीप

विश्व के प्रमुख जल मार्ग व रेल मार्ग

विश्व की प्रमुख जनजातियाँ

मानव प्रजातियां

पर्यावरण संरक्षण के अंतरराष्ट्रीय प्रयास

1 thought on “यूरोप महाद्वीप ( Europe )”

Leave a Comment

close