10 lines on Gautam Buddha in Hindi – Few lines about Gautam Buddha
10 lines on Gautam Buddha in Hindi : Today, we are sharing ten lines essay on Gautam Buddha. This article can help the students who are looking for information about Gautam Buddha in Hindi. This essay is very simple and easy to remember. The level of this essay is medium so any students can write on this topic. This article is generally useful for class 1, class 2, and class 3.
Few lines about Gautam Buddha
महात्मा गौतम बुध को इस संसार में शायद ही कोई व्यक्ति हो जो न जनता हो। एक राजकुमार जिन्होंने सत्य की खोज के लिए अपना पूरा जीवन मोह माया पत्नी पुत्र माता पिता सबका त्याग कर दिया। जीवन के ज्ञान का बोध हुआ तो पूरा जीवन लोगो में उस ज्ञान का प्रचार प्रसार करने के तत्परता से कार्य किया। एक देवत्व ही था महात्मा गौतम बुद्ध में इसी लिए जीवन जीने का अहिंसात्मक मार्ग लोगो को दिखाया। हिन्दू संत परम्परा में उन्हें विष्णु जी का अवतार माना गया है।
10 lines on Gautam Buddha in Hindi
- गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व कपिलवस्तु के लुम्बिनी हुआ था जो नेपाल में स्थित है।
- गौतम बुद्ध के माता का नाम माया देवी तथा पिता का नाम शुदोधन था।
- गौतम बुद्ध के जन्म के 7 दिन बाद ही इनकी माता की मृत्यु हो गयी थी।
- माता की मृत्यु के बाद इनका लालन-पालन इनकी मौसी तथा सौतेली माँ ने की।
- गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ था।
- बाद में इनका नाम, गौतम गौत्र में जन्म लेने के कारण गौतम बुद्ध पड़ा।
- सिद्धार्थ ने अपनी शिक्षा, गुरु विश्वामित्र से पूरी की।
- सिद्धार्थ बचपन से ही दयालु एवं करुणा ह्रदय के थे।
- वह किसी के दुःख का कारण नहीं बनना चाहते थे।
- वह खेल में भी स्वयं हार जाते थे, ताकि हारने वाले को दुःख न हो।
Children in school, are often asked to write 10 lines about Gautam Buddha in Hindi. We help the students to do their homework in an effective way. If you liked this article, then please comment below and tell us how you liked it. We use your comments to further improve our service. We hope you have got some learning on the above subject.
Read it also: स्वयं पर निबंध
1 thought on “10 lines on Gautam Buddha in Hindi”