Accountant kaise bane पूरी जानकारी हिंदी में।

Accountant kaise bane पूरी जानकारी हिंदी में।

Accountant kaise bane पूरी जानकारी हिंदी में। : नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आज हम Accounting के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। और साथ ही हम देखेंगे की Accountant कैसे बनते है। और कुछ ऐसे सवालो के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जो अक्सर Accounting सीख रहे छात्रों के दिमाग में रहते है।

Accountant kaise bane पूरी जानकारी हिंदी में।

दोस्तों यदि आप एक Accountant बनने का सोच रहे है। और आप को समझ नहीं आ रहा है। की Accountant बनने की शुरुआत कैसे करे। तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। क्योकि आप के सारे सवालों का जवाब इसी पोस्ट में मिलने वाला है। तो पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।

Accounting क्या है।

Accounting को हिंदी में लेखांकन कहते है। तथा Accounting से आशय व्यवसाय में होने वाले प्रतिदिन लेन-दिनों को इस प्रकार तिथि-वार लिखने से होता है। जिससे की व्यवसाय की Financial Position, Cash Flow Statement, Sundry Debtors, Sundry Creditors, Gross Profit, Net Profit आदि। का आसानी से ज्ञान हो जाये।

Accounting के लाभ या फायदे।

  1. Accounting से व्यवसाय की Financial Position का आसानी से पता लगाया जा सकता है।
  2. Accounting से व्यवसायी को अपने लेनदारों और देनदारों का आसानी से ज्ञान हो जाता है।
  3. Accounting से व्यवसाय के Gross Profit और Net Profit को आसानी से ज्ञात किया जा सकता है।
  4. Accounting से व्यवसाय की पूँजी को आसानी से ज्ञात किया जा सकता है।
  5. Accounting के अंतर्गत प्रत्येक व्यवहार को तिथि के अनुसार लिखा जाता है। जिससे व्यवसाय में होनी वाली गलतियों पर रोक लगाई जा सकती है।
  6. Accounting का कार्य सुचारु रूप से करने पर GST के सभी Returns फाइल करने में भी बहुत सुविधा होती है। तथा GST Return भरते समय होने वाली गलतियों को भी आसानी से ज्ञात किया जा सकता है।
  7. Accounting का कार्य यदि सही ढंग से किया जाये। तो बैंक से ऋण लेने में भी बहुत आसानी होती है।
  8. Accounting से व्यवसाय की Assets और Liabilities को आसानी से ज्ञात किया जा सकता है।
  9. यदि व्यवसाय में किसी तरह का विवाद होता है। तो Accounting दस्तावेजों को न्ययालिक प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।
  10. Accounting के द्वारा व्यवसाय के Cash Flow Statement को आसानी से देखा जा सकता है। तथा उस पर विचार किया जा सकता है।

Accountant कैसे बने।

बहुत से व्यक्ति या छात्र ऐसे होते है। जो Accounting को अपना कॅरियर बनाना चाहते है। और उन्हें यह समझ नहीं आता है। की शुरुआत कैसे की जाये। और बहुत से छात्र ऐसे है। जो Accountant बनने के Tally या अन्य Accounting सॉफ्टवेयर तो सीख रहे है। परन्तु उन्हें य़ह पता नहीं होता है कि only Tally सीख लेने से Accountant नहीं बना जाता है। इसलिए दोस्तों आज में आप को कुछ ऐसी जानकारी देने वाला हु। जिससे आप एक Professional Accountant बनने की शुरुआत कर सकते है।

  1. Accountant बनने के लिए आप किसी ऐसे कोचिंग सेंटर पर एडमीशन ले। जो Tally या अन्य Accounting सॉफ्टवेयर सिखाने के साथ-साथ Accounting का बेसिक नॉलेज भी दे सके।
  2. यदि आप 10th क्लास मे और Accountant बनना चाहते हैं। तो आप 11th क्लास से Commerce Subject ले। क्योंकि आप को Accounting का Basic ज्ञान 11th ओर 12th मे ही मिल पाएगा। फिर आगे Commerce से रिलेटेड डीग्री प्राप्त करे। जैसे :- B. Com, M. Com आदि ।
  3. यदि आप की Financial स्थिति मजबूत नहीं है। तो आप किसी Senior Accountant के हाथ के निचे कार्य करे। यदि वह शुरुआत में Salary नहीं भी दे तो। कोई बात नहीं आप सीखते रहे है। एक दिन आप सफल Accountant बन जायगे।
  4. यदि आप ने Tally सीख ली है। तो जहाँ तक हो सके शुरुआत में आप किसी CA ( Chartered Accountant ) के ऑफिस में जॉब करे। ताकि आप को Accounting के बेसिक नॉलेज के साथ-साथ प्रेक्टिकल ज्ञान भी हो जाये।
  5. आज कल इंटरनेट और यूट्यूब पर बहुत से ऐसे ब्लॉग और चैनल है। जो आप को Free में Accounting का ज्ञान देते है। जिससे आप का दिमाग Accountant बनने के लिए Motivate होता है। और आप को अच्छी-खासी नॉलेज भी प्राप्त हो जाती है।
  6. आज कल Accounting सॉफ्टवेयर में प्रतिदिन बदलाव होते रहते है। इसलिए हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहे। जैसे – Tally Erp 9 सॉफ्टवेयर अब Tally Prime में परिवर्तित हो चूका है। आदि।
  7. अपने आप को हमेशा अपडेट रखे। क्योकि GST, TDS, TCS और Income Tax Return जैसे विषयो में प्रतिदिन बदलाव होते ही रहते है। क्योकि Accountant सीखते समय ज्यादातर प्रॉब्लम्स हमें इन्ही विषयो में होती है।
  8. यदि आप को Tally सॉफ्टवेयर चलाना आता है। तो आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में टैली का एजुकेशन मोड डाउनलोड करे। और उसमे अपने बैंक की पासबुक की Entry’s को कर के देखे। और यदि Entry करते समय कोई दिक्कत आती है। तो इंटरनेट और यूट्यूब चैनल की मदद जरूर ले।

Accountant kaise bane पूरी जानकारी हिंदी में।

दोस्तों अभी तक मैंने आप के साथ जो भी जानकारी शेयर की है। वह मेरा Personal Experience है। क्योंकि मे भी पिछले 10 Year से Part Time Accountant की Job कर रहा हू। और शुरुआत मे मेंने भी Senior Accountant के पास 1 Year तक Job की थी । तब जा कर मुझे Accounting का विशिष्ट ज्ञान प्राप्त हुआ।

Accountant कौन होता है।

जो व्यक्ति व्यवसाय में होने वाले लेन-देनों का प्रतिदिन हिसाब-किताब रखता है। तथा समय – समय पर व्यवसाय की आर्थिक स्थिति और GST, TDS और TCS जैसे रिटर्न का विश्लेषण करता है। उसे Accountant कहते हैं।
साधारण भाषा में कहें तो जो व्यक्ति Accounting का कार्य करता है। उसे Accountant या लेखापाल या लेखाकर्म या मुनीम कहते है।

किसी व्यवसाय में Accountant दो तरह का हो सकता है।

जैसे :- Part Time Accountant और Full Time Accountant

एक Accountant मे कौन – कौन सी योग्यता होनी चाहिए।

  1. एक Accountant को Tally और अन्य Accounting Software के अलावा Accounting का Basic ज्ञान भी होना चाहिए।
  2. एक Accountant को GST (Goods and Services Tax) से संबंधित सभी नियमो का ज्ञान होना चाहिए।
  3. एक Accountant Computer Expert होना चाहिए। ताकि जरूरत पढ़ने पर Computer मे होने वाली Problems को Solve कर सके।
  4. Tally जैसे Software मे Expert होना चाहिए। ताकि वह मिनटों का काम सेकंड मे कर दे।
  5. एक Accountant को सभी कानूनी प्रक्रिया को विशिष्ट ज्ञान होना चाहिए।
  6. एक Accountant को व्यवसाय के Final Account का विश्लेषण करना आना चाहिए।
  7. एक Accountant को Eway Bill बनाते तथा उसमे सुधार करने जैसी प्रक्रिया का ज्ञान होना चाहिए।

दोस्तों य़ह तो मेने Accountant की कुछ ऐसे योग्यता के बारे मे बताया है। जो एक Accountant की Daily Use मे आता है। इसके अलावा भी बहुत सी योग्यता एक Accountant मे होनी चाहिए। परन्तु यदि आप मे मेरी बतायी हुई। ये सभी योग्यता है। तो आप मे धीरे-धीरे सभी योग्यता अपने आप आ जायगी।

जैसे :- Financial Management Experience, Cost Management Experience, Tax Low Experience, आदि।

Accountant की पगार (Salary) कितनी होती है।

दोस्तों एक Accountant की सैलरी उसके अनुभव, कुशलता, Timing, Business के Turnover आदि पर निर्भर करती है।

यदि आप Full Time Accountant का कार्य करते हैं। तो आप की सैलरी 10000 से 15000 रू तक हो सकती है। और यदि आप Part Time 4 से 5 Office में Accountant कार्य करते हैं। तो आप की सैलरी 15000 से 20000 रू तक हो सकती है।

दोस्तों यदि आप ने Graduation किया है। और आप को Accounting फिल्ड में 6 से 7 Year का Experience है। तो एक बड़ी कंपनी आप को 20000 से 25000 रु तक सैलरी दे सकती है।

Accountant kaise bane पूरी जानकारी हिंदी में।

दोस्तों जहा तक मेरा Personal Experience है। आप Part Time Accounting का कार्य ही करे। जिससे आप को सैलरी भी अधिक मिलेगी। और आप को सभी व्यवसायों की Accounting का ज्ञान भी हो जायगा। जिससे आप भविष्य में एक Senior Accountant बन सकते है।

क्या 10th पास व्यक्ति भी Accountant बन सकता है।

हाँ

दोस्तों आप ने कहावत तो सुनी होगी। की कड़ी मेहनत से हर मुक़ाम तक पहुचा जा सकता है। मेरा कहने का मतलब है। की दोस्तों यदि आप 10th पास है। और आप Accounting सीखने के लिए Accounting का Basic Knowledge, Tally Software, Accounting का Practical Knowledge आदि प्राप्त कर लेते हैं। तो आप सच मे एक प्रोफेशनल Accountant बन सकते हैं।

क्या Accountant Audit भी करता है।

नहीं

दोस्तों यदि आप ने CA (Chartered Accountant) की पढ़ाई नहीं की है। तो आप व्यवसाय का ऑडिट नहीं कर सकते हैं।

क्या Accountant GST Return भी फाइल करता है।

हाँ

दोस्तों यदि आप GST का Basic information और Practical ज्ञान रहते हो। तो आप GST Return आसानी से फ़ाइल कर सकते हो।

यदि आप GST Return फ़ाइल करना चाहते हैं। तो आप को GST Information को लेकर हमेशा अपडेट रहना होगा। क्योंकि GST के नियमों मे आए दिन बदलवा होते रहते हैं। इसलिए मे आप को Requirement करूगा की आप GST Return फ़ाइल करने के लिए किसी वकील, CA या GST Practitioner आदि की मदद जरूर ले।

Scope of Accounting

यदि आप ने Commerce Stream अर्थात Commerce Subject से पढ़ाई की है। और यदि आप ने Graduation पास किया है। तो आप एकाउंटिंग में एक अच्छा करियर बना सकते है। जिसके लिए आप को बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी। जिससे आप Accounting में निम्न Position पर जा सकते है। जैसे :-

Finance Manager ( वित्त प्रबंधक)

Account Manager ( शाखा प्रबंधक)

Financial Controller ( वित्तीय नियंत्रक)

Chief  Financial Officer (CFO) (मुख्य वित्तीय अधिकारी)

Finance Director ( वित्त निदेशक)

Cost Accountant ( लागत लेखांकन)

Corporate Financing (कॉर्पोरेट वित्तपोषण)

GST Expert ( जी.एस.टी. विशेषज्ञ)

Certified Public Accountant ( प्रामाणिक सार्वजनिक लेखाकार)

Senior Accountant ( वरिष्ठ लेखाकार )

Junior Accountant कौन होता है।

किसी व्यवसाय में Junior Accountant वह पेशेवर व्यक्ति होता है। जिसे Senior Accountant की मदद करने के लिए रखा जाता है। जो आम तौर पर व्यवसाय मे होने वाले दैनिक व्यवहारो का लेखा-जोखा करना, व्यवसाय की वित्तीय व्यवस्था सम्भालना, Voucher बनाना, Payroll बनाना, Sale Bill बनाना आदि कार्य करता है।

ज्यादातर Junior Accountant अपने व्यवसाय के मालिक या वरिष्ठ लेखाकार (Senior Accountant) के आदेशानुसार कार्य करते हैं।

कभी – कभी Junior Accountant व्यवसाय के निर्धारित बिंदुओं के आधार पर Trading Account, Profit and Loss Account, Manufacturing Account, Balance Sheet आदि का भी विश्लेषण करते हैं।

ज्यादातर Accountant फैल क्यों हो जाते हैं।

बहुत से व्यक्ति Tally तो सीख लेते है। परन्तु वह केवल एक Tally ऑपरेटर बन जाते है। कारण की उन्हें Accounting का जर्नल ज्ञान नहीं होता है। और Accounting Rules, TDS, Income Tax Rules, GST आदि में हो रहे बदलाव पर ध्यान नहीं देते है। जिस कारण उन्हें Accountant बनने में असफलता प्राप्त होती है। और वह केवल एक Tally ऑपरेटर बन जाते है।

क्या मुझे Tally सीखना चाहिए।

हाँ

दोस्तों Tally एक ऐसा Software है। जो Accounting के लिए सबसे ज्यादा प्रचलित है। और Tally यूजर की Market मे डिमांड भी ज्यादा रहती है। इसलिए यदि आप Accountant बनने की शुरुआत कर रहे हैं। तो आप को Tally जरूर सीखना चाहिए। आप Tally सीखने के लिए Tally Blogs और YouTube की मदद भी ले सकते हैं। जो आप को Free Course उपलब्ध कराते है।

Accounting Basic Knowledge क्या है।

दोस्तों हमने अभी तक Accounting का Basic Knowledge शब्द बहुत बार सुना है। परन्तु इसमें हमे सीखना क्या होता है। य़ह प्रश्न हमारे दिमाग में हमेशा बना रहता है।
इसलिए आज मे आप को एक List दिखा रहा हू। जिसे Basic Knowledge मे शामिल किया जाता है।

  • Accounting Golden Rules
  • Debit (Dr.) & Credit (Cr.) Rules
  • Accounting Related Words Knowledge जैसे :- देनदार, लेनदार, Direct Expenses, Indirect Expenses, Fixed Assets, Liabilities आदि।
  • Trading Accounts Rules
  • Profit and Loss Account Rules
  • Capital Account Rules
  • Balance Sheet Rules आदि।

शुरुआत मे आप को य़ह सभी ज्ञान प्राप्त करने मे Time लगेंगा। इसलिए आप Accounting की प्रैक्टिस करते रहे।

Accountant बनने के लिए 12th के बाद कौन सी पढ़ाई करे।

दोस्तों यदि आप ने 12th पास कर ली है। या करने वाले है। तो आप के सामने प्रश्र आता है। की अब आगे कौन सी पढ़ाई की जाये। जिससे मुझे एक Company में प्रोफेशनल अकाउंटेंट की Job आसानी मिल जाये है।
तो दोस्तों में आप को कुछ Degree, Diploma, Certificate Courses बता रहा हु। जो आप कर सकते है।

Degree Courses in Accounts

B.B.A. (Accounting and Finance)
Bachelor of Business Administration in Accounting and Finance

पात्रता (Eligibility) – 10+2 or Equivalent

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Advanced Accountancy)
Bachelor of Commerce in Advanced Accountancy

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Corporate Accountancy)
Bachelor of Commerce in Corporate Accountancy

पात्रता (Eliibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Hons.) (Accountancy)
Bachelor of Commerce Honours in Accountancy

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Hons.) (Accounting and Finance)
Bachelor of Commerce Honours in Accounting and Finance

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Accounting & Taxation)
Bachelor of Commerce in Accounting & Taxation

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Accounting and Finance)
Bachelor of Commerce in Accounting and Finance

पात्रता (Eligibility) – 10+2 or Equivalent

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Principles and Practice of Accountancy)
Bachelor of Commerce in Principles and Practice of Accountancy

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Tax Procedure and Practice)
Bachelor of Commerce in Tax Procedure and Practice

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Hons.) Entrepreneurship
Bachelor of Commerce Honours in Entrepreneurship

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Taxation)
Bachelor of Commerce in Taxation

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Hons.) (Taxation)
Bachelor of Commerce Honours in Taxation

पात्रता (Eliibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Hons.) (International Accounting)
Bachelor of Commerce Honours in International Accounting

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

B.Com. (Accountancy)
Bachelor of Commerce in Accountancy

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Graduation

प्रकार (Type) – Degree

M.Com. (Accountancy)
Master of Commerce in Accountancy

पात्रता (Eligibility) – B.Com. Accountancy

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Post Graduation

प्रकार (Type) – Degree

M.Com. (Accounting and Auditing)
Master of Commerce in Accounting and Auditing

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Post Graduation

प्रकार (Type) – Degree

M.Com. (Corporate Accountancy)
Master of Commerce in Corporate Accountancy

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Post Graduation

प्रकार (Type) – Degree

M.Com. (Accounting and Finance)
Master of Commerce in Accounting and Finance

पात्रता (Eligibility) – B.Com. or Grad (Honours) in Economics/Management

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Post Graduation

प्रकार (Type) – Degree

M.Com. (Hons.)
Master of Commerce in Honours

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Post Graduation

प्रकार (Type) – Degree

M.Phil. (Accounting)
Master of Philosophy in Accounting

पात्रता (Eligibility) – Post Graduation

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – M.Phil

प्रकार (Type) – Degree

M.Com. (Accounting and Taxation)
Master of Commerce in Accounting and Taxation

पात्रता (Eligibility) – B.Com. or Grad (Honours) in Economics/Management

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Post Graduation

प्रकार (Type) – Degree

M.Com. (Advanced Accountancy)
Master of Commerce in Advanced Accountancy

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Post Graduation

प्रकार (Type) – Degree

M.Com. (Cost Control and Control Accounts)
Master of Commerce in Cost Control and Control Accounts

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Post Graduation

प्रकार (Type) – Degree

M.Com. (Accountancy and Business Statistics)
Master of Commerce in Accountancy and Business Statistics

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Post Graduation

प्रकार (Type) – Degree

Diploma Courses in Accounts

Advanced Diploma in Financial Accounting & Taxation

पात्रता (Eligibility) – 10+2 or Equivalent / Above

अवधि (Duration) – 1 Year

स्तर (Level) – Diploma

प्रकार (Type) – Diploma After 10+2

Diploma in Tally Software

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 1 Year

स्तर (Level) – Diploma After 10+2

प्रकार (Type) – Diploma

Diploma in Advance Accounting

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 1 Year

स्तर (Level) – Diploma After 10+2

प्रकार (Type) – Diploma

Advanced Diploma in Taxation

पात्रता (Eligibility) – Diploma in Taxation

अवधि (Duration) – 1 Year

स्तर (Level) – Diploma

प्रकार (Type) – Diploma

Diploma in Accounting & Auditing

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 1 Year

स्तर (Level) – Diploma After Graduation

प्रकार (Type) – Diploma

Diploma in Financial Accounting & Taxation (DFAT)

पात्रता (Eligibility) – 10+2 or Equivalent / Above

अवधि (Duration) – 4 Month

स्तर (Level) – Diploma After 10+2

प्रकार (Type) – Diploma

PGDAS – Post Graduate Diploma in Accounting Software

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Post Graduation

प्रकार (Type) – Diploma

Post Graduate Diploma in Taxation

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 1 Year

स्तर (Level) – Diploma After Graduation

प्रकार (Type) – Diploma

PGDPA – Post Graduate Diploma in Professional Accounting

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 1 Year

स्तर (Level) – Diploma After Graduation

प्रकार (Type) – Diploma

Diploma in Advance Cost Accounting

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 4 Year

स्तर (Level) – Diploma After 10+2

प्रकार (Type) – Diploma

Professional Diploma in Accounting

पात्रता (Eliibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 1 Year

स्तर (Level) – Diploma After 10+2

प्रकार (Type) – Diploma

Certificate Courses in Accounts

Certificate Course in Financial Accounting & Taxation (CCFAT)

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 1 Month

स्तर (Level) – Certificate

प्रकार (Type) – Certificate

Certificate in Accounting Technicians (CAT)

पात्रता (Eligibility) – 10+2

अवधि (Duration) – 6 Month

स्तर (Level) – Certificate

प्रकार (Type) – Certificate

CIMA – Chartered Institute of Management Accountant

पात्रता (Eligibility) – 10+2 or Graduation in any Stream

अवधि (Duration) – 3 Year

स्तर (Level) – Certificate

प्रकार (Type) – Certificate

Association of Chartered Certified Accountants – ACCA

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 2 Year

स्तर (Level) – Certificate

प्रकार (Type) – Certificate

Certified Management Accountant

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 1 Year

स्तर (Level) – Certificate

प्रकार (Type) – Certificate

Certificate in Accounting

पात्रता (Eligibility) – Graduation

अवधि (Duration) – 1 Year

स्तर (Level) – Certificate

प्रकार (Type) – Certificate

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हमने Accountant कैसे बने। विषय पर चर्चा की है। तथा साथ ही हमने Accountant से संबंधित बहुत सारे प्रश्नों के बारे में विस्तृत रूप जानकारी प्राप्त की है। तो दोस्तों यदि आप को Post से संबंधित कोई सुझाव या किसी टॉपिक को समझने मे कठिनाई होती है। तो आप मुझे Comment Box में बता सकते हैं।

धन्यवाद……….

Read it also:

1 thought on “Accountant kaise bane पूरी जानकारी हिंदी में।”

Leave a Comment

close