Agnipath Recruitment Scheme 2022

Agnipath Recruitment Scheme 2022 | अग्निपथ स्कीम 2022

Agnipath Recruitment Scheme 2022- केंद्र सरकार ने मंगलवार 14 जून को भारतीय सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) के बारे में सूचना जारी की है। अग्निपथ स्कीम के लागू होने के बाद देश के लाखों युवा जो भारतीय सेना में प्रवेश पाकर देश की सेवा करने की इच्छा रखते हैं वह अपना सपना पूरा कर पाएंगे। अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय सेना के तीनों विंग्स नौ सेना, थल सेना और वायु सेना में युवाओं को 4 साल नौकरी करने का मौका दिया जाएगा।

Agnipath Recruitment Scheme 2022

भारत सरकार की इस स्कीम के तहत भारतीय सेना में काम करने वाले युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा, जिस वजह से छात्रों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है अगर वह भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो। भारत सरकार की इस स्कीम के तहत अगर छात्र 4 साल भारतीय सेना में काम करता है तो उसके 4 साल के कार्यकाल पूरा करने के बाद 11 लाख 78 हजार का सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा। चलिए अब जानते हैं अग्निपथ स्कीम के लिए क्या होगी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और इस स्कीम से जुड़ी बाकी सभी जानकारी।

Agneepath Scheme Eligibility Criteria (अग्निपथ स्कीम एलिजिबिलिटी हिंदी में)

अग्निपथ स्कीम आयु सीमा- अग्निपथ स्कीम केंद्र सरकार द्वारा विशेष रूप से युवाओं के लिए शुरू की जा रही है इसलिए इस स्कीम में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु साडे 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए भारतीय सेना के किसी भी अंग में काम करने के लिए।

अग्निपथ स्कीम एजुकेशन क्वालिफिकेशन- अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय सेना के तीनों अंग में यानी कि वायु सेना, थल सेना और नौसेना में भर्ती की जाएगी। जिस वजह से इसके लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन अलग अलग होगी।

Eligibility Criteria Under Agnipath Recruitment Scheme 2022

The eligibility criteria is mentioned below :

 Conducting Body Indian Army
Name of scheme Agneepath Recruitment 2022
Launched by  Department of Military Affairs
Number of Vacancies Around 1.25 Lakh
Date of Final notification yet to be updated
Agneepath Recruitment Online Form Date June, 2022
Area of Service Indian Army, Navy, Air Force
Time span 4 years
Age limit 17.5-21 years
Official link Joinindianarmy.nic.in
  • सोल्जर जनरल ड्यूटी-छात्र का 10 वीं पास होना जरूरी है किसी भी भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंक के साथ।
  • सैनिक तकनीकी-कैंडिडेट का किसी भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और इंग्लिश विषय के साथ होना जरूरी है।
  • सैनिक क्लर्क / स्टोरकीपर तकनीकी-अभ्यार्थी का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फ़ीसदी अंक के साथ साथ 12 वीं पास होना जरूरी है।

What is Agneepath Army Bharti Scheme?

  • सेना में भर्ती मात्र चार साल के लिए होगी.
  • चार साल वाले सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा.
  • चार साल बाद सैनिकों की सेवाओं की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद कुछ सैनिकों की सेवाएं आगे बढ़ाए जा सकती हैं. बाकी को रिटायर कर दिया जाएगा.
  • चार साल की नौकरी में छह-नौ महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी.
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी बल्कि एक मुश्त राशि दी जाएगी.

कब होंगे अग्निपथ स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम के लिए अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू नहीं किया है, परंतु मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार इस स्कीम के लिए नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जून महीने में ही शुरू किया जा सकता है। एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद छात्र भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और साथ ही अगर आप इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो आपको भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और जानकारी देखनी चाहिए।

Agnipath Recruitment Scheme 2022

कौन बन सकता है अग्निवीर

अब इसी योजना के तहत सैनिकों, एयरमैन और सेलर्स की भर्ती की जाएगी। अग्निपथ योजना के तहत 6 महीने की ट्रेनिंग और 3.5 साल की सेवा के बाद 25 फ़ीसदी अग्नि वीरों को परमानेंट किया जाएगा। 17.5  साल से ऊपर के 12वीं पास युवक और युवतियां अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से सेना में कार्यरत जवानों की औसत उम्र भी 32 साल से घटकर 26 साल पर आ जाएगी।

 कैसा होगा अग्नि वीरों का सैलरी पैकेज

 कैसा होगा अग्नि वीरों का सैलरी पैकेजअग्निपथ योजना की कुछ खास बातों पर नजर डालें तो सेना में शामिल होने पर अग्नि वीरों को महीने में लगभग 30,000 की सैलरी मिलेगी जिसमें से लगभग 9000 उनकी सेविंग होगी और उतना ही हिस्सा सेना भी उनकी सेविंग में मिलाएगी। दूसरे साल में सैलरी के अंश के साथ-साथ सेविंग का अंश भी बढ़ेगा और 4 साल बाद जब वह सेना को छोड़ेंगे तब उन्हें लगभग 11,70000 का पैकेज दिया जाएगा। सेना की तरफ से एक विशेष सर्टिफिकेट भी उनके करिकुलम को यूनिक बनाएगा। इन अग्नि वीरों को 48,00000 रुपए का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा।

 सरकारी नौकरियों में अग्नि वीरों को मिलेगी वरीयता

अग्नीपथ योजना की घोषणा के मौके पर रक्षा मंत्री ने बताया कि सभी सरकारी मंत्रालय और विभाग जल्द ही एक फैसला करने वाले हैं जिसमें इन अग्नि वीरों को सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी यानी इन अग्नि वीरों को सेवानिवृत्ति पर ढेर सारे अवसर भी मिलेंगे।

 महिलाओं को भी मिलेगा मौका

नेवी चीफ एडमिरल आदि कुमार ने कहा कि नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं की भर्ती भी की जाएगी और उन्हें खास स्किल्स के आधार पर अलग-अलग भूमिकाओं के लिए लगाया जाएगा। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने अग्निपथ योजना के बारे में कहा कि यह एक win-win सिचुएशन है जिसमें देश को यंग टैलेंट मिलेगा और युवाओं को देश की सेवा करने का मौका।

पहले चरण में 46000 अग्निवीर होंगे भर्ती

Force 1st & 2nd Years 3rd Year 4th Year
Indian army 40,000 45,000 50,000
Indian air force 3,500 4,400 5,300
Indian Navy 3,000 3,000 3,000

अग्निपथ योजना को लेकर तीनों रक्षा प्रमुख और रक्षा मंत्री ने कहा कि देश को यंग टैलेंट देने के नजरिए से इसे तैयार किया गया है। पहली रैली अगले 90 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी।

सेना प्रमुखों ने युवाओं से की अग्निवीर बनने की अपील

सेना  प्रमुखों ने देश के युवाओं से अपील की कि वह अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनकर देश की सेवा करें। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि क्योंकि यह योजना  नई है तो इसमें कुछ चुनौतियां भी। लेकिन यह साफ है की अग्निपथ योजना के तहत सेना में आने वालों की योग्यता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा ताकि सेना की ताकत जोश जज्बा और ऑपरेशनल रेडिनस बरकरार रहे।

इसे भी पढ़ें :  विश्व के प्रमुख द्वीप

Leave a Comment

close