Essay on My School in Hindi – मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में
मेरा विद्यालय पर निबंध: अगर आप Essay on My School in Hindi, मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए हो। छात्रों को हमेशा उनकी परीक्षा में या किसी टेस्ट में स्कूल के बारे में लिखने को दिया जाता है और वे सही तरीके से इसको लिख नहीं पाते हैं। इसलिए हमने आज की पोस्ट में ख़ास इसी बात पर का ध्यान रखते हुए अलग-अलग तरह से जैसे- लाइन के अनुसार और शब्दों के अनुसार मेरा विद्यालय पर निबंध तैयार किए हैं हमें उम्मीद है की आप इसे अच्छे से पढ़कर अपने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इस पोस्ट में हमने विद्यालय (Essay on My School in Hindi) के बारे में बताया है। विद्यालय और शिक्षा हमारे जीवन में किस प्रकार से महत्व रखती है, यह आपको निबंध की सहायता से बताया गया है। विद्यालय पर निबंध लिखने से पूर्व आपको अपने विद्यालय की छवि अपने सामने रखनी चाहिए। इससे आपको निबंध लिखने में सहायता होगी। विद्यालय एक ऐसा स्थान है, जहाँ छात्र शिक्षा के साथ-साथ कई प्रकार की अन्य चीज़ें भी सीखता है। विद्यालय को ज्ञान का मंदिर कहा जाता है। अपने विद्यालय में हम जीवन का सबसे ज्यादा समय गुजारते हैं और कई विषयों पर शिक्षा लेते हैं। अध्यापक अपने ज्ञान छात्रों को देकर सफलता पाने का सही रास्ता दिखाते हैं। हमने आज इस पोस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए मेरे विद्यालय पर निबंध तैयार किया है।

मेरा विद्यालय पर 10 लाइन का निबंध कक्षा (1 से 3) के लिए
Essay on My School in Hindi
- मेरा स्कूल/विद्यालय बहुत सुन्दर है।
- मैं अपने स्कूल में कक्षा (1, 2, 3) में पड़ता हूँ।
- मेरे स्कूल के कक्षाएं बहुत ही सुन्दर और हवादार है।
- मेरे स्कूल में छात्रों के लिए एक बहुत बड़ा खेल का मैदान है।
- मेरे स्कूल में एक कंप्यूटर लैब भी है जहाँ सभी बच्चे कंप्यूटर चलना सीखते हैं।
- मेरे स्कूल में छात्रों के लिए एक पुस्तकालय कक्ष भी है।
- हम सभी अपने शिक्षकों से प्यार करते हैं क्यूंकि वे बहुत दयालु हैं।
- हम सभी अपने विद्यालय में होने वाले भाषण, प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।
- मेरा विद्यालय हमें अच्छा आचरण, स्वछता और नैतिकता सिखाता है।
- मेरा स्कूल हमारे शहर का सबसे अच्छा स्कूल है।
मेरा विद्यालय पर 10 लाइन का निबंध कक्षा (2 से 4) के लिए
Essay on My School in Hindi
- मेरे स्कूल का नाम “महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज” है।
- मेरे स्कूल मेरे घर से 2 किलो मीटर की दूरी पर पड़ता है।
- मैं कक्षा 4 में पढता हूँ।
- हम रोज स्कूल में खेलते हैं।
- मेरे स्कूल में होमवर्क बहुत कम मिलता है।
- मेरे स्कूल में 3 सर और 4 मैडम है।
- मेरे स्कूल की यूनिफार्म हर एक कक्षा की अलग अलग है।
- मेरे स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक कुल 200 छात्र हैं।
- मेरे स्कूल के शिक्षक बहुत अच्छे हैं और हमे प्यार से पढ़ते हैं।
- मेरे स्कूल में बहुत सारे पेड़-पौधे लगे हैं।
मेरा विद्यालय पर 10 लाइन का निबंध कक्षा (3 से 5) के लिए
Essay on My School in Hindi
- मेरे विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई होती है।
- मेरा विद्यालय आसपास के सभी विद्यालयों से सर्वश्रेष्ठ है।
- मेरे विद्यालय में एक बड़ा खुला मैदान है जहाँ सभी बच्चे खेलते हैं।
- मेरे विद्यालय में सभी बच्चों की ड्रेस एक सामान है।
- मेरे विद्यालय की स्थापना सन 2008 में हुई थी।
- मेरे विद्यालय का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है।
- मेरे विद्यालय का भवन मध्यम आकार का है और उसमें 16 कमरे हैं।
- मेरे विद्यालय में एक विज्ञान की प्रयोगशाला भी है।
- मेरे विद्यालय में एक पुस्तकालय भी है जहाँ हम सभी छात्र पढाई करते हैं।
- मुझे मेरे विद्यालय पर बहुत गर्व है।
मेरा विद्यालय पर 10 लाइन का निबंध कक्षा (4 से 6) के लिए
- मेरे विद्यालय का नाम “टाइनी स्कॉलर्स” है।
- मेरा विद्यालय काफी बड़ा है।
- मेरे विद्यालय में सारे शिक्षक बहुत अच्छे हैं।
- मेरे विद्यालय में बैठने के लिए बेंचों की बहुत अच्छी व्यवस्था है।
- मेरे विद्यालय में अब स्मार्ट बोर्ड से पढाई होती है।
- मेरे विद्यालय में दो कंप्यूटर लैब्स हैं।
- मेरे विद्यालय की बिल्डिंग काफी बड़ी है।
- मेरे विद्यालय में एक नया खेल का मैदान बन रहा है।
- मेरे विद्यालय में स्पोर्ट्स के लिए दो शिक्षक हैं।
- मेरे विद्यालय का बाथरूम साफ़ और सुथरा रहता है।
मेरा विद्यालय पर 10 लाइन का निबंध कक्षा (6 से 8) के लिए
- मेरे स्कूल के सभी शिक्षक बहुत दयालु और सहयोगी हैं।
- हम अपने स्कूल में सभी कार्यक्रम को बड़े उत्साह से मनाते हैं।
- हमारे स्कूल में एक बड़ा खेल का मैदान है जहाँ हम रोज़ खेलते हैं।
- मेरे स्कूल की कक्षाएं बड़ी और हवादार है।
- मुझे अपने स्कूल से बहुत प्यार है क्यूंकि ये शहर के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक है।
- मुझे अपने स्कूल पर बहुत गर्व है क्यूंकि हम सभी यहाँ एक परिवार की तरह रहते हैं।
- मेरे स्कूल में एक विज्ञान की प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब और एक पुस्तकालय भी है।
- मेरे स्कूल में एक बगीचा भी है जिसमे बहुत सुन्दर-सुन्दर फूल खिले रहते हैं।
- मेरे स्कूल का रिजल्ट हर साल शत प्रतिशत रहता है।
- मैं ईश्वर से हमेशा यही विनती करता हूँ कि मेरे स्कूल के सभी शिक्षकों और छात्रों के जीवन में ख़ुशी और समृद्धि बनी रहे।
मेरा विद्यालय पर निबंध (Essay on My School in Hindi) 100 शब्दों में
मेरे विद्यालय का नाम श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल है। जिसमें, मैं कक्षा 6 का छात्र हूँ और मेरे स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक की पढाई होती है। मेरे स्कूल में कुल 15 क्लासरूम है। मेरा स्कूल चारों तरफ से कांटेदार बॉउंड्री वॉल से घिरा है। मेरे स्कूल में दो शौचालय हैं, एक लड़कों के लिए और दूसरा लड़कियों के लिए। मेरे स्कूल में छात्रों के क्लासरूम के साथ-साथ एक रूम शिक्षकों के बैठने के लिए भी बनाया गया है और एक कार्यालय हमारे प्रधानाचार्य का है। मेरे स्कूल में एक सुन्दर और बड़ा सा मैदान है। मेरे स्कूल का कलर ग्रीन और वाइट हैं। मेरे विद्यालय में छात्र और छात्राएं एक साथ पढ़ते हैं। हमारे विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के लिए दो कमरे बनाये गए हैं क्यूंकि जब ज्यादा बच्चे हो जाते हैं तो उन्हें दूसरे सेक्शन में भेज दिया जाता है।
मेरा विद्यालय पर निबंध (Essay on My School in Hindi) 300 शब्दों में
मेरे विद्यालय का नाम विवेकानंद पब्लिक स्कूल है। मैं कक्षा आठवीं में पढ़ता हूँ और हमारे विद्यालय में कक्षा एक से लेकर दसवीं तक पढ़ाया जाता है। मेरे विद्यालय की बॉउंड्री वॉल बहुत ऊँची है ताकि कोई बाहर का अज्ञात सक्स बिना किसी परमिशन के अंदर न आ सके। हमारे विद्यालय में कुल 20 क्लासरूम है, जिसमें 18 रूम हमारे विद्यालय के छात्रों को पढ़ने के लिए और एक हमारे अध्यापकों को बैठने व कार्य करने के लिए और एक अन्य हमारे प्रधानाचार्य जी के लिए है।
हमारे विद्यालय में एक बहुत बड़ा खेल का मैदान है जहाँ पर सभी छात्र-छात्राएं खेलते हैं और साथ-साथ शारीरिक व्यायाम भी करते हैं और यहाँ पर हमारी एक योगा क्लास भी चलती है। हमारे विद्यालय में पूरे 600 विद्यार्थी, 11 अध्यापक और एक प्रधानाचार्य और 2 गार्ड अंकल हैं। हमारे विद्यालय में 3 शौचालय है जिसमे एक छात्रों के लिए एक छात्राओं के लिए और एक अध्यापकों के लिए है। हमारे विद्यालय में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है। हमारे विद्यालय का वातावरण बहुत ही साफ रहता है और यहाँ का शासन बहुत ही कठोर है। अगर विद्यालय का कोई बच्चा शासन तोड़ता है तो उसे प्रधानाचार्य द्वारा कठिन सजा दी जाती है। हमारा विद्यालय खेलकूद, डांस, मनोरंजन, ड्रामा इन सभी क्षेत्रों में बच्चों को प्रेरित करता है।
मेरा विद्यालय निबंध हिंदी में, कक्षा 2, कक्षा 3, कक्षा 4, कक्षा 5
मेरा विद्यालय (Essay on My School in Hindi) आर्टिकल का निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों आज मैंने Essay on My School in Hindi (मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में) के बारे में कुछ लाइनों और शब्दों के माध्यम से बताया है। आशा करते हैं की आपको ये पसंद आया होगा। साथ ही यह जानकारी दूसरों के साथ शेयर भी करें और अगर कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हो।
धन्यवाद !
Essay on My School in Hindi से सम्बंधित प्रश्न
मेरे विद्यालय पर निबंध कैसे लिखें ?
मेरे विद्यालय में बहुत ही अच्छे शिक्षक है जो हमें बहुत अच्छे तरीके से पढ़ते हैं। मेरे विद्यालय में सभी प्रकार स्पोर्ट्स गेम की प्रैक्टिस करवाई जाती है। मेरे विद्यालय में समय-समय पर प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जाता है। मेरा विद्यालय काफी साफ़ सुथरा है क्यूंकि यहाँ पर स्वच्छ भारत के तहत साफ़ सफाई पर ध्यान दिए जाता है। पूरा निबंध पढ़ने के लिए आप ऊपर दिए गए आर्टिकल को देखें।
अपने स्कूल के बारे में क्या लिखें ?
मेरे स्कूल में पढाई के साथ-साथ व्यक्तित्व और शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिए जाता है। हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थी हमेशा अच्छे अंको से पास होते हैं। जो आप अपने स्कूल में रोज देखते हो वो सब आप निबंध में लिख सकते हो।
आपको विद्यालय जाना क्यों पसंद है पर 4 वाक्य लिखिए ?
मेरा विद्यालय शहर के भीड़भाड़ से दूर शांत माहौल में स्थित है।
इसके चारों ओर हरियाली छाई रहती है, जिसके कारण वातावरण शुद्ध रहता है।
हम दोपहर के समय भोजन करने के बाद छाया में खेलते हैं।
मेरे विद्यालय में एक सुन्दर सा बगीचा भी है।
विद्यालय के प्रमुख कार्य कौन-कौन से हैं ?
विद्यालय शैक्षिक अभिकरण के रूप में निम्न कार्य करता है –
चारित्रिक व नैतिक विकास
सांस्कृतिक विकास
नागरिकता के गुणों का विकास
औद्योगिक और व्यावसायिक शिक्षा का विकास
सामाजिक प्रगति का विकास
विद्यालय की प्रस्तावना कैसे लिखें ?
विद्यालय में पड़ने के बाद हम तय कर पाते हैं की भविष्य में हमारे लिए क्या उचित होगा, इसीलिए विद्यालय सबकी ज़िन्दगी में बहुत मायने रखता है। विद्यालय अर्थात विद्या का भण्डार। ऐसा स्थान जहाँ पर अध्ययन के द्वारा छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाती है।
विद्यालय के प्रति आपके क्या कर्त्तव्य हैं ?
विद्यालय के प्रति हमारा कर्तव्य अपने गुरुओं, शिक्षकों के प्रति आदर से रहना सबकी इज़्ज़त करना और उनके द्वारा पढ़ाया गया पाठ ध्यानपूर्वक सुनकर उसको अमल करना है। वे जो भी कार्य देते हैं उसे समय पर पूर्ण करने की चेष्टा रखना है।
इसे भी पढ़ें : वर्षा ऋतु पर निबंध
2 thoughts on “मेरा विद्यालय पर निबंध”