ख्याति क्या होती है ?

ख्याति क्या होती है, Goodwill Meaning in Hindi, Kinds

ख्याति क्या होती है ? : ख्याति एक अमूर्त सम्पति हैं जिसको कोई देख नहीं सकता है ख्याति ( goodwill) एक वह आकषर्ण शक्ति है जो की ग्रोहको को लाती है। ख्याति कई तत्वों पर निर्भर करती है जेसे की व्यवसाय की स्थति, व्यापारी की ईमानदारी ,नाम, गुड प्रोडक्ट , आदि।

ख्याति क्या  होती है ? ( Goodwill definition in accounting )

ख्याति एक अमूर्त सम्पति हैं जिसको कोई देख नहीं सकता है ख्याति ( goodwill) एक वह आकषर्ण शक्ति है जो की ग्रोहको को लाती है। ख्याति कई तत्वों पर निर्भर करती है जेसे की व्यवसाय की स्थति, व्यापारी की ईमानदारी ,नाम, गुड प्रोडक्ट , आदि।  ख्याति एक अच्छे नाम, प्रतिष्टा एवं सम्बन्धो प्राप्त होने वाला लाभ है।

उदाहरण के लिए बात करे तो पारले जी बिस्कुट कंपनी का नाम ही इतना बड़ा है की अगर यह कंपनी आज कोई भी नया प्रोडक्ट लॉन्च करे तो लोग उसे परचेस करने में जिजक नहीं होगी ।क्योंकि इस बिस्कुट कंपनी ने लोगो के मनो में अपने नाम की जगह बना ली है इसी नाम से होने वाले लाभ को ख्याति कहते है।

 गुडविल को हिंदी में क्या कहते है Goodwill Meaning in Hindi

गुडविल को हिंदी में साख कहते है जो ग्राहको से व्यापार को मिलता है और इसी साख से होने वाले लाभ को ख्याति कहते है।

ख्याति के प्रकार ( kinds of goodwill )

  • संस्थागतख्याति institution goodwill
  • व्यक्तिगतख्याति personal goodwill
  • आकस्मिकख्याति casual event goodwill

संस्थागत ख्याति ( institution goodwill)

वह ख्याति होती है जो संस्था के उत्पादित वस्तु की किस्म , व्यापार की प्रतिष्ठा , और व्यापारिक लोगो से बनती है उस ख्याति को व्यवसाय की संस्थागत ख्याति कहते है 

संस्थागत ख्याति, संस्था या व्यवसाय के मालिक बदले जाने पर भी व्यवसाय की ख्याति बनी रहती है।

व्यक्तिगत ख्याति ( personal goodwill )

वह ख्याति जो व्यवसाय के मालिक के स्वभाव , व्यवहार , गुणवता आदि के कारण होती है  तो उस ख्याति व्यक्तिगत ख्याति कहते है।

व्यक्तिगत ख्याति संस्था या व्यवसाय के मालिक बदले जाने पर पूरी तरह से समाप्त हो जाती है। यह ख्याति व्यवसाय के मालिक साथ ही चली  जाति हैं  इस ख्याति को कुत्ते के स्वभाव की ख्याति भी बोलते है।

आकस्मिक ख्याति casual event goodwill

वह ख्याति जो छोटी मोती व्यवसाय की घटना के साथ ख्याति बनती और टूटती रहती है ऐसी ख्याति को आकस्मिक ख्याति (casual event goodwill) कहते है।

इस ख्याति का न तो व्यापर से लेनादेना होता है न ही मालिक से। इसको चूहे की स्वभाव की ख्याति भी बोलते है.

ख्याति का मूल्यांकन कब किया जाता है valuation of Goodwill

  1. जब कोई साझेदार फर्म में प्रवेश कर रहा हो।
  2. जब कोई साझेदार फर्म को छोड़ करजा रहा हो। या किसी साझेदार की मृत्यु पर
  3. व्यापार बेचने पर
  4. दोव्यापार के एकीकरण पर
  5. साझेदारो में लाभ अनुपात में परिवर्तन करने पर
  6. फर्म से कंपनी में बदलने पर

ख्याति की मूल्यांकन की विधियां ( method of valuation of goodwill )

ख्याति की मूल्यांकन की विधियां बहुत है यह विधियां ख्याति की अलग अलग परिस्थिति पर निर्भर करती है। यथार्थ ख्याति की कोई एक विधि को नहीं माना जाता है।

ख्याति की दो सबसे प्रचलित विधि है

1. औसत लाभ विधि ( average profit method )

  • वर्षो की क्रय विधि ( years purchase )
  • भारित लाभऔसत विधि ( weighted average )

2. अधिलाभ विधि ( super profit method )

  • वर्षो की क्रय आधार पर ( based on purchases )
  • पूंजीकरण विधि ( capitalization )
  • वार्षिकी विधि ( annuity method)

आज हमने इस पोस्ट में सीखा की ख्याति क्या होती है ? ( goodwill defination what is goodwill accounting hindi )  अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।

इसे भी पढ़ें : आतंरिक अंकेषण क्या होता है ? 

NCERThindi से जुडने के लिए आपका धन्यवाद। 

1 thought on “ख्याति क्या होती है ?”

Leave a Comment

close