हिंदी में कविता कैसे लिखें | How to Write Hindi Poem
हिंदी में कविता कैसे लिखें : कविता (Poetry) दिल से लिखी जाती है। वैसे तो पोएट्री लिखने में कोई restrictions नही होना चाहिए। क्योंकि poetry एक जरिया है अपनी feelings और emotions को व्यक्त करने का, फिर वो किसी topic पर ही क्यों नही हो। पर हमारी poem को और उपयोगी बनाने के लिए हमे कुछ tips तो सीखनी पड़ेगी जो हमारी poem की कद्र बढायेगी और उसे और उपयोगी भी बनायेगी।
हिंदी में कविता कैसे लिखें
विषय का चयन (Select your topic)
सबसे पहले आप यह choose करे कि आपको लिखना किस किस विषय पर है। आप किस तरह का content लिख सकते है। motivational, inspirational, spiritual etc.
सबसे पहले अपने पसंद के विषय पर लिखें (first select your category)
आप यह देखिए आपका interest किस चीज़ में है, आपको वही category choose करनी चाहिए ताकि आप free mind से भी कुछ भी लिख सकते है पर अगर आपको लगता है आप किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है तो आप उसके बारे में और जाने।
उस विषय की जानकारी लें (Gather more Information)
हमे जिस टॉपिक पे लिखना है उस पे हमे अच्छे से search करना है ताकि हमारी कविता में उन सभी बातों का समावेश हो सके जो उससे connected है। इसलिए पहले आप अपने topic के बारे में पूरा knowledge collect करे फिर लिखे।
उस चीज़ के बारे में और सोचे/ Think about your topic
जितना आप सोचेंगे उतने new ideas आपके mind में आयेंगे और आप और अच्छा content लिख पायेंगे। और आपकी power ऑफ thinking का development भी बढ़ता रहेगा। और आपका कंटेंट एकदम unique होगा जिससे traffic भी आपके पास आयेगा और आपकी writings में भी नयापन होंगा।
कविता की शरुआत अच्छी हो (Starting of poem should be effective)
आपकी कविता की शरुआत जबरदस्त होनी है ताकि लोग आपकी कविता को सुने। इससे आपकी कविता एक सुने और आपके भावो को आपके emotions को समझ सके।
आसान शब्दों का प्रयोग करें (Language of poem should be simple)
कविता की language एकदम simple and सरल होनी चाहिए, क्योंकि आजकल सब simple language ही सुनना पसंद करते है।
कविता में भावों का समावेश हो
कहने का अर्थ आप जो emotions डालते हो, वो real life में घुल जाए न कि reel लाइफ बन के रह जाये। क्योंकि आज भी लोग पोएट्री से प्यार करते है और उसे सुनना पसंद करते है।
लय और ताल का संगम हो
अगर आपकी poem में लय और ताल का संगम हो जाये तो पोएम की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। युहे कहे poem और खूबसूरत हो जाती है और सुनने वाले के दिलो में घर कर लेती है।
Example of poetry writing in Hindi
अगर मैं तितली होती
तो यह आसमान मेरा होता।
रंग बिरंगे परिधानों का
यह श्रृंगार मेरा होता।।
Some Topics for poetry writing in Hindi
- पर्यावरण पर कविता
- आकाश पर कविता
- पर्यावरण संरक्षण पर कविता
- पक्षी पर कविता
- तितली पर कविता
- चंद्रमा पर कविता
- सूरज पर कविता
- प्रकृति की खूबसूरती पर कविता
- नदी पर कविता
- बच्चों पर कविता
इसे भी पढ़ें : Topics for poetry writing in Hindi
1 thought on “हिंदी में कविता कैसे लिखें”