प्रधानमंत्री जी को पत्र – Letter to Prime Minister Format in Hindi
प्रधानमंत्री जी को पत्र : दोस्तों आज हमने प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे और उन्हें पत्र लिखने का क्या पता है इसकी पूरी जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री देश का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होता है। इसीलिए लोग अपनी समस्या लेकर उनके पास जाते हैं लेकिन देश के प्रत्येक व्यक्ति से मिलना प्रधानमंत्री के लिए असंभव होता है। इसलिए देश के लोग अपनी समस्या उन्हें पत्र लिखकर बताते है।
वर्तमान में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं जोकि देशवासियों के पत्र का जवाब देते हैं और उनकी सहायता भी करते है।
कई बार परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने या फिर किसी गंभीर बीमारी का इलाज कराने हेतु पैसे नहीं होते तो लोग प्रधानमंत्री से आवेदन करते हैं और प्रधानमंत्री भी उनकी सहायता करते है।
वैसे तो केंद्र और राज्य सरकार ने कई प्रकार की योजनाएं निकाल रखी है लेकिन गरीबों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है या फिर उनके साथ भेदभाव होता है इसलिए लोग सीधे प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर अपनी समस्याएं बताते है।
कई बार लोग गंभीर मुद्दों को लेकर भी प्रधानमंत्री जी से शिकायत करते हैं क्योंकि उन मुद्दों पर ना तो पुलिस उनकी मदद करती है ना ही नेता उनकी मदद करते हैं इसलिए आखिर में हार करके है प्रधानमंत्री जी से समस्या के समाधान के लिए निवेदन करते है।
Pradhan Mantri ko Patra Likhne ka Format (उदाहरण)

सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री जी,
प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल,
नई दिल्ली– 110011, भारत
विषय: बीमारी के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता हेतु
माननीय महोदय,
मेरा नाम____________________(अपना नाम लिखें), मैं जयपुर, राजस्थान( अपना गांव, तहसील, जिला इत्यादि लिखें) का/की निवासी हूं।
महोदय _……………………………………………….(अपनी समस्या/ शिकायत लिखें)। मेरी माता जी पिछले 2 वर्षों से रोग से पीड़ित है. मेरे पिताजी अब इस दुनिया में नहीं है जिसके कारण हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और मैं अपनी माँ का इलाज कराने में असमर्थ हूँ.
मैंने 1 साल पहले उपचार हेतु वित्तीय सहायता के लिए ‘प्रधानमंत्री-मंत्री राहत कोष’ में भी आवेदन दिया था लेकिन वहाँ से सहायता प्राप्त नहीं हुई है.
इसलिए मैं आपसे आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थना करता हूं कि मेरी आर्थिक सहायता की जाए. मैंने इस पत्र के साथ अपनी माता जी की मेडिकल रिपोर्ट और उनके बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट और पूर्व में प्रधानमंत्री-मंत्री राहत कोष में किये आवेदन की प्रतिलिपी भी संलग्न कर दी हैं।
अतः श्रीमान से आग्रह अनुरोध है कि मेरे परिवार को आर्थिक मदद दी जाए ताकि मेरी माताजी जल्द ही स्वस्थ हो जाए. मैं और मेरा परिवार जीवन पर्यंत आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
दिनांक :- 20 Jan 20….
आपका विश्वासी
विजय कुमार
विकास पूरा, जिला, जयपुर
मोबाइल नं. 0000000000
Pm ko Letter Kaise likhe in Hindi (उदाहरण)
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री जी,
प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल,
नई दिल्ली- 110011, भारत
विषय – समस्या के संबंध में शिकायत हेतु ( समस्या)
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम _____(अपना नाम लिखें) है । मैं जयपुर के चाकुस (अपने गांव/ शहर नाम लिखें) गांव का रहने वाला हूं. मैं आपका ध्यान इस समस्या/शिकायत की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं. _________________________(अपनी जो भी समस्या शिकायत हो वह लिखें)।
अतः श्रीमान से आग्रह अनुरोध है कि उपरोक्त समस्याओं/ शिकायत की ओर शीघ्रातिशीघ्र ध्यान देकर राहत पहुंचाएं आपकी अति कृपा होगी ।
धन्यवाद
दिनांक :- 20 Jan 20….
आपका विश्वासी
विकास कुमार( अपना नाम लिखें)
पता ( अपना पूरा पता लिखें)
दूरभाष नं. (अपना मोबाइल नं. या टेलीफोन नं. लिखें)
प्रधानमंत्री जी को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखें?
(1) हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा लोगों की सहायता के लिए ऑनलाइन पत्र लिखने की सुविधा की उपलब्ध करवाई जा रही है।
(2) ऑनलाइन पत्र लिखने के लिए सर्वप्रथम आपको https://www.pmindia.gov.in/ साइट जाना होगा।
(3) आपको फोटो में दिए गए स्थान से अपनी भाषा का चुनाव करना है।
(4) इसके बाद आपको “प्रधानमंत्री को लिखे” इस पर क्लिक करना है।
(5) इसके बाद एक नया फार्मओपन होगा जिसमें मोबाइल नंबर, ईमेल पता, सुरक्षा कोड भरना होगा।
(6) इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर प्राप्त होगा जिसको आप को इस वेबसाइट पर डालना होगा।
(7) इसके पश्चात एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आप अपनी पूरी जानकारी और शिकायत दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें आपका पत्र प्रधानमंत्री जी के पास पहुंच जाएगा।
प्रधानमंत्री को पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें –
- प्रधानमंत्री जी को लिखे गए पत्र में उनको भेजने के लिए उनका पता सही लिखा होना चाहिए।
- पत्र संक्षिप्त और अच्छी लिखावट में लिखा हुआ होना चाहिए।
- पत्र में किसी प्रकार की गलत जानकारी नहीं होनी चाहिए।
- अगर कोई समस्या लिखने में लंबी है तो उसको बिंदुवार लिखना चाहिए जिससे समझने में आसानी हो।
- पत्र में पूरी जानकारी जैसे नाम, पता, दिनांक और मोबाइल नंबर इत्यादि जरूर लिखें।
- प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखने से पहले आपने किस विभाग में आवेदन किया था इसकी जानकारी भी देना ना भूले।
यह भी पढ़ें – सिंधु या हड़प्पा सभ्यता के पतन के कारण