चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र

चरित्र प्रमाण-पत्र के प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र (Letter to Principal for character certificate in Hindi)

चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र पत्र लेखन एक ऐसी कला है, जिसके माध्यम से दो व्यक्ति एक दुसरे से काफी दूरी पर स्थित हो, परस्पर एक दूसरे को विभिन्न कार्यों अथवा सूचनाओं के लिए पत्र लिखते है। पत्र लेखन का कार्य पारिवारिक जीवन से लेकर व्यापारिक जगत तक प्रयोग में लाया जाता है। पत्र लेखन का कार्य अत्यंत प्रभावशाली होता है, क्योंकि इस साधन के द्वारा अनेकों लोगो से संपर्क स्थापित करने में भी सुविधा रहती है।

चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,

शेखपुरा-सोहाना (करनाल)

विषय:  चरित्र प्रमाण-पत्र लेने हेतु प्रार्थना-पत्र।

श्रीमती जी,

निवेदन यह है कि मैने आपके  विद्यालय से नौवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी । मेरे पिता जी का स्थानांतरण कैथल में हो गया है । मुझे वहाँ नए स्कूल में दाखिला लेना है । उस स्कूल के नियम के अनुसार पिछले स्कूल द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण-पत्र भी आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना होगा, तभी मुझे नए स्कूल में दाखिला मिलेगा ।

आदरणीय महोदया, मैं विधालय की हॉकी टीम का कप्तान रहा हूँ तथा विधालय में सभी सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ -चढ़कर भाग लेता रहा हूँ । मेरी आपसे प्रार्थना है कि इन गतिविधियों का उल्लेख करते हुए आप मुझे चरित्र प्रमाण-पत्र देने की कृपा करें ।

धन्यवाद।

 

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

हरीश कुमार

कक्षा: दसवीं ‘बी’

अनुक्रमांक : 18

 

दिनांक:  30 अप्रैल ………….।

आज इस पोस्ट में हमने Letter to Principal for character certificate in Hindi का अध्ययन किया । आप इसी प्रकार अन्य विषयों पर भी पत्र केखन कर सकते हैं। इसी प्रकार की शैक्षिक सामग्री के लिए आप  https://ncerthindi.com/ से जुड़ें रहें।

इसे भी पढ़ें :

1 thought on “चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र”

Leave a Comment

close