Miya Nassirudin Class 11 Hindi MCQ

Miya Nassirudin Class 11 Hindi MCQ

Miya Nassirudin Class 11 Hindi MCQ : आज हम कृष्णा सोबती द्वारा रचित कक्षा ११ के हिंदी विषय के पाठ मियाँ नसीरुद्दीन‘ के MCQ का अभ्यास करेंगे .. आइये शुरू करते हैं ….

Miya-Nassirudin Class 11 Hindi MCQ

1. ‘मियाँ नसीरुद्दीननामक पाठ की लेखिका का नाम है-

A.महादेवी वर्मा
B. कृष्णा सोबती
C. सुभद्रा कुमारी चौहान
D. अमृता प्रीतम

ANSWER= B. कृष्णा सोबती

 

2. ‘मियाँ नसीरुद्दीननामक पाठ में किसके व्यक्तित्व का शब्द-चित्र अंकित किया गया है?

A.मियाँ नसीरुद्दीन के दादा का
B. मियाँ नसीरुद्दीन के पिता का
C. मियाँ नसीरुद्दीन का
D. मियाँ नसीरुद्दीन के भाई का

ANSWER= C. मियाँ नसीरुद्दीन का

 

3.मियाँ नसीरुद्दीन किस कला में प्रवीण थे?

A.वस्तुकला
B. चित्रकला
C. भाषण-कला
D. रोटी बनाने की कला

ANSWER= D. रोटी बनाने की कला

 

4. मियाँ नसीरुद्दीन कैसे इंसान का प्रतिनिधित्व करते थे?

A.चालाक इंसान का
B. त्यागशील इंसान का
C. जो अपने पेशे को कला का दर्जा देते हैं
D. जो अपने खानदान का नाम डुबोते हैं

ANSWER= C. जो अपने पेशे को कला का दर्जा देते हैं

 

5. जब लेखिका गढ़ैया मुहल्ले से गुजर रही थी तो उसे एक दुकान से कैसी आवाज़ सुनाई दी?”

A.पटापट की
B. नृत्य करने की
C. गीत की
D. रोने की

ANSWER= A. पटापट की

 

6.पटापट आटे के ढेर को सानने की आवाज़ को सुनकर लेखिका ने क्या सोचा था?

A.पराँठे बन रहे हैं
B. सेवइयों की तैयारी हो रही है
C. दाल को तड़का लग रहा है
D. हलवा बनाया जा रहा है

ANSWER= B. सेवइयों की तैयारी हो रही है

Miya-Nassirudin Class 11 Hindi MCQ

7. मियाँ नसीरुद्दीन कितने प्रकार की रोटी बनाने के लिए मशहूर हैं?

A. बत्तीस
B. चालीस
C. छयालीस
D. छप्पन

ANSWER= D. छप्पन

 

8. लेखिका ने मियाँ नसीरुद्दीन से सबसे पहले कौन-सा प्रश्न किया था?

A.आप से कुछ सवाल पूछने थे?
B. आप से रोटियाँ बनवानी थीं?
C. आप क्या कर रहे हैं?
D. आपका नाम क्या है?

ANSWER= A. आप से कुछ सवाल पूछने थे?

 

9. मियाँ नसीरुद्दीन ने लेखिका को क्या समझा था?

A.अभिनेत्री
B. नेत्री
C. अखबारनवीस
D. कवयित्री

ANSWER= C. अखबारनवीस

 

10. मियाँ नसीरुद्दीन ने अखबार के विषय में क्या कहा था?

A.खोजियों की खुराफात
B. धार्मिक लोगों का प्रयास
C. आय का साधन
D. प्रसिद्धि का आसान तरीका

ANSWER= A. खोजियों की खुराफात

 

11. अखबार बनाने वाले और अखबार पढ़ने वाले दोनों को मियाँ नसीरुद्दीन ने क्या कहा था?

A. कामकाजी
B. निठल्ला
C. ईमानदार
D. बेईमान

ANSWER= B. निठल्ला

Miya-Nassirudin Class 11 Hindi MCQ

12. लेखिका के अनुसार नसीरुद्दीन का खानदानी पेशा क्या था?

A. नगीनासाज
B. आईनासाज
C. रंगरेज
D. नानबाई

ANSWER= D. नानबाई

13. मियाँ नसीरुद्दीन अपना उस्ताद किसे मानते हैं?

A. अपने वालिद को
B. अपने दादा को
C. अपने मामा को
D. अपने नाना को

ANSWER= A. अपने वालिद को

 

14. मियाँ नसीरुद्दीन के वालिद का नाम था-

A.मियाँ शाहरुख
B. मियाँ अखतर
C. बरकत शाही
D. मियाँ कल्लन

ANSWER= C. बरकत शाही

 

15. मियाँ नसीरुद्दीन के दादा का क्या नाम था?

A.मियाँ कल्लन
B. मियाँ बरकत शाही
C. मियाँ दादूदीन
D. मियाँ सलमान अली

ANSWER= A. मियाँ कल्लन

 

16. ‘काम करने से आता है, नसीहतों से नहींये कथन किसका है?

A. लेखिका का
B. नसीरुद्दीन के दादा का
C. नसीरुद्दीन के पिता का
D. नसीरुद्दीन का

ANSWER= D. नसीरुद्दीन का

 

17. ‘तालीम की तालीम भी बड़ी चीज़ होती है‘-इस वाक्य में दूसरी बार प्रयुक्त तालीम का क्या अर्थ है-

A. शिक्षा
B. शिक्षा का ज्ञान
C. उपदेश
D. नसीहत

ANSWER= B. शिक्षा का ज्ञान

 

18. ‘कोई ऐसी चीज खिलाओ जो न आग से पके, न पानी से बनेये शब्द किसने कहे थे?

A. बादशाह सलामत
B. मियाँ नसीरुद्दीन
C. लेखिका
D. मियाँ कल्लन

ANSWER= A. बादशाह सलामत

इसे भी पढ़ें : मियाँ नसीरुद्दीन Class 11 Hindi Question Answer NCERT Solution

1 thought on “Miya Nassirudin Class 11 Hindi MCQ”

Leave a Comment

close