रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण प्रश्न और उत्तर Class 10

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण | Rasayanik Abhikriya Evam Samikaran Questions and Answers

प्रश्न1. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?

उत्तर: मैग्नीशियम एक बहुत ही अभिक्रियाशील धातु है। जो ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके अपनी सतह पर मैग्नीशियम ऑक्साइड की एक पतली परत बना देती है। मैग्नीशियम ऑक्साइड की परत मैग्नीशियम की ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया को रोकती है। इसलिए वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन से इस परत को हटाया जाता है।

प्रश्न2. निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:

(i) हाइड्रोजन + क्लोरीन  हाइड्रोजन क्लोराइड

(ii) बेरियम क्लोराइड + एल्युमिनियम सल्फेट  बेरियम सल्फेट + एलुमिनियम क्लोराइड 

(iii) सोडियम + जल  सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाइड्रोजन

उत्तर

(i) H2 (g) + Cl2 (g) → 2HCI (g)

(ii) 3BaCl2 (s) + Al2(SO4)3 (s) → 3BaSO(s) + 2AICl3 (s)

(iii) 2Na (s) + 2H2O (l) → 2NaOH (aq) + H2 (g)

प्रश्न3. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:

(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।

(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।

उत्तर: (i) BaCl2 (aq) + Na2SO4 (aq) → BaSO4 (s) + 2NaCl (aq)

(ii) NaOH (aq) + HCI (aq) → NaCl (aq) + H2O (l)

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण : Rasayanik Abhikriya Evam Samikaran

प्रश्न1. किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है:

(i) पदार्थ x का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।

(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ ‘x’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।

उत्तर: (i) पदार्थ ‘x’ का नाम कैल्शियम ऑक्साइड है और इसका सूत्र CaO है।

(ii) कैल्शियम ऑक्साइड जल के साथ अभिक्रिया करके बुझे हुए चूने (कैल्शियम हाइड्रोक्साइड) का निर्माण करता है।

CaO(s) + H2O(l) → Ca(OH)2 (aq)

प्रश्न2. क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।

उत्तर: जल (H2O) में दो भाग हाइड्रोजन और एक भाग ऑक्सीजन है। इसलिए जल के विद्युत् अपघटन के दौरान एक परखनली में एकत्रित गैस (हाइड्रोजन) की मात्रा दूसरे परखनली उत्पादित गैस (ऑक्सीजन) की मात्रा से दोगुनी है। परखनली में एकत्रित गैस हाइड्रोजन (H2) है।

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण : Rasayanik Abhikriya Evam Samikaran

प्रश्न 1. जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?

उत्तर: जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तब होगा ऊपर को कॉपर सल्फेट के विलयन से विस्थापित कर देता है किससे फैरस सल्फेट का निर्माण होता है और विलयन का रंग बदल जाता है।

अभिक्रिया:

Fe (s) + CuSO4 (aq) → FeSO4 (aq) + Cu (s)

प्रश्न1. क्रियाकलाप 1.10 से भिन्न ट्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दीजिए |

उत्तर: 2KBr (aq) + Bal(aq) → 2KI (aq) + BaBr2 (aq)

प्रश्न2. निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:

(i) 4Na (s) + O2 (g) → 2Na2O (s)

(ii) CuO (s) + H2 (g)  Cu (s) + H2O (l)

उत्तर: (i) सोडियम(Na) का उपचयन या ऑक्सीकरण होता है क्योंकि इसमें ऑक्सीजन की वृद्धि हो रही है।

(ii) कॉपर ऑक्साइड (CuO) में ऑक्सीजन का ह्रास हो रहा है इसलिए यह अपचयित हुआ है तथा हाइड्रोजन में ऑक्सीजन की वृद्धि हो रही है इसलिए यह उपचयित हुआ है।

अभ्यास ( NCERT Solutions for Class 10 Science in Hindi Medium Rasayanik Abhikriya Evam Samikaran)

प्रश्न1. नीचे दी गई अभिक्रिया के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?

2PbO (s) + C (s)  2Pb (s) + CO2 (g)

(a) सीसा अपचयित हो रहा है। 

(b) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित

(c) कार्बन उपचयित हो रहा है।

(d) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।

(i) (a) एवं (b) 

(ii) (a) एवं (c) 

(iii) (a). (b) एवं (c)

(iv) सभी

उत्तर: (i) (a) एवं (b)

प्रश्न2. Fe2O3 + 2AI  Al2O3 + 2Fe

ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) विविस्थापन अभिक्रिया

(c) वियोजन अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया

उत्तर: (d) विस्थापन अभिक्रिया

नोट : NCERT सम्बन्धी पाठ्य सामग्री के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें

2 thoughts on “रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण”

Leave a Comment

close