Sample Paper of Hindi CBSE Class 10th 2021-22

Sample Paper of Hindi CBSE Class 10th 2021-22 | #2 | Term 1 Sample Paper Class 10 CBSE 2021-22 Hindi

Sample Paper of Hindi CBSE Class 10th 2021-22:

Sample Paper of Hindi CBSE Class 10th 2021-22

निर्धारित समय : 90 मिनट

कक्षा-दसवीं (ए)

पूर्णांक : 40

सामान्य निर्देशः-

1. इस प्रश्नपत्र में तीन खंड हैं- खंड-क, खंड-ख और खंड-ग।
2. इस प्रश्नपत्र में कुल 10 वस्तुपरक प्रश्न पूछे गए हैं। सभी प्रश्नों में उपप्रश्न दिए गए हैं। दिए गए निर्देशों का प्रावर
हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
3. खंड-क में कुल 20 प्रश्न पूछे गए हैं, दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए केवल 10 प्रश्नों के ही उत्तर दीजिए।
4. खंड-ख में कुल 20 प्रश्न पूछे गए हैं, दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए केवल 16 प्रश्नों की ही उत्तर दीजिए।
5. खंड-ग में कुल 14 प्रश्न पूछे गए हैं। सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
6. सही उत्तर वाले गोले को भली प्रकार से केवल नीली या काली स्याही वाले बॉल पाईंट पेन से ही ओ०एम०आर०शीट में भरें।

खंड=क
अपठित गद्यांश

प्रश्न 1. नीचे दो गद्यांश दिए गए हैं। किसी एक गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : (1×5-5) 

वस्तुतः धर्म-निरपेक्ष कोई नेतिवाचक अवधारणा नहीं, सकारात्मक अवधारणा है। इसका अर्थ धर्म-विरोधी या अधार्मिक भी नहीं। सीधे-सादे रूप में इसका अर्थ है सभी धर्मों, आस्थाओं और विश्वासों के प्रति सम्मान तथा नास्तिकवाद सहित किसी भी धर्म को चुनना और पालन करने के अधिकार का प्रयोग। इस अधिकार का प्रयोग इस प्रकार होना चाहिए कि वह दूसरे व्यक्ति द्वारा इस अधिकार के प्रयोग के रास्ते में आड़े न आए। धर्म पालन सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता और स्वास्थ्य के अनुरूप हो। धर्म-निरपेक्ष राज्य भले ही स्वयं को किसी विशेष धर्म के साथ न जोड़े, किंतु उसे यह वातावरण उपलब्ध कराना होगा, जिसमें सभी नागरिक इच्छानुकूल उपासना-पद्धति के अधिकार का प्रयोग कर सकें। लोकतंत्र में धर्मतंत्र का कोई मूल्य नहीं। लोकतांत्रिक और धर्मतांत्रिक राज्य साथ-साथ नहीं चल सकते। उदाहरणत: पाकिस्तान में लोकतांत्रिक पद्धति असफल रही। अरब राष्ट्रों ने इस पद्धति को स्वीकार ही नहीं किया। भिन्न-भिन्न धर्मानुयायियों के बीच भेद-भाव बताने वाला राज्य लोकतांत्रिक होने का दावा कैसे कर सकता है? क्योंकि वह सभी नागरिकों को समान मानने की लोकतंत्र की आधारभूत मान्यता के विपरीत है। इसलिए कहा जा सकता है कि लोकतंत्र और धर्म-निरपेक्ष राज्य का भविष्य परस्पर संबद्ध है।

 क) धर्म-निरपेक्ष कैसी अवधारणा है

(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) निरपेक्षता

ANSWER= (c) (a) और (b) दोनों

 

(ख) धर्म-निरपेक्ष का क्या अर्थ है ?

(a) सभी धर्मों के प्रति सम्मान
(b) सभी आस्थाओं के प्रति सम्मान
(c) किसी भी धर्म को चुनने और पालन करने का अधिकार
(d) उपर्युक्त तीनों

ANSWER= (d) उपर्युक्त तीनों

 

(ग) लोकतंत्र में किसका मूल्य नहीं है?

(a) राजतंत्र का
(b) धर्मतंत्र का
(c) राजतंत्र और धर्मतंत्र का
(d) अर्थतंत्र का

ANSWER= (c) राजतंत्र और धर्मतंत्र का

 

(घ) तांत्रिकशब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग है?

(a) त्रिक
(b) इक
(c)
(d) तंत्र

ANSWER= (b) इक

 

(ङ) इस गद्यांश के लिए कौन-सा शीर्षक सबसे अच्छा रहेगा?

(a) धर्म-निरपेक्षता
(b) लोकतंत्र
(c) लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता
(d) शासन पद्धति

ANSWER= (c) लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता

Sample Paper of Hindi CBSE Class 10th 2021-22

अथवा 

जब-जब समाज पथ भ्रष्ट हुआ है, तब-तब युग सर्जक की भूमिका का निर्वाह शिक्षकों ने बखूबी किया है। आज की दशा में भी जीवन मूल्यों की रक्षा का गुरुतर दायित्व शिक्षक पर ही आ जाता है। वर्तमान स्थिति में जीवन मूल्यों के संस्थापन का भार शिक्षकों पर पहले की अपेक्षा अधिक हो गया है क्योंकि आज का परिवार बालक के लिए सद्गुणों की पाठशाला जैसी संस्था नहीं रह गया है जहाँ से बालक एक संतुलित व्यक्तित्व की शिक्षा पा सके। शिक्षक, विद्यालय परिसर में छात्र के लिए आदर्श होता है। शिक्षक के हर क्रियाकलापों पर छात्रों की दृष्टि रहती है। प्राथमिक स्तर के छात्र तो अपने शिक्षकों के निर्देश को ब्रह्मवाक्य मानकर उनका अनुसरण करते हैं। यहाँ तक कि अपने माता-पिता की तुलना में शिक्षकों को अधिक सम्मान देते हैं। इस वर्ग के छात्र किसी अन्य की बातों को उतना महत्व नहीं देते जितना कि अपने शिक्षकों की बातों को वे महत्वपूर्ण समझते हैं। प्राथमिक स्तर के छात्रों का चित्त निर्मल होता है। यही काल छात्रों में जीवन मूल्यों के संस्थापन का उत्तम काल है। इस अवस्था के छात्रों के स्वच्छ एवं निर्विकार मन पर शिक्षक जो भाव अंकित करना चाहें, कर सकते हैं। इस समय मन पर पड़ने वाला प्रभाव स्थायी होता है। अत: इस स्तर पर शिक्षण कार्य में लीन शिक्षकों को अपने छात्रों को छोटी-छोटी नीति परक कथाएँ सुनाकर उनमें जीवन मूल्यों का बीजारोपण करना चाहिए।

 

 क) समाज के भ्रष्ट होने पर शिक्षक ने क्या किया है?

(a) समाज को बनाया है
(b) सर्जक की भूमिका का निर्वाह किया है
(c) वर्तमान स्थिति को बनाए रखा है
(d) सजगता लाने का काम किया है

ANSWER= (b) सर्जक की भूमिका का निर्वाह किया है

 

(ख) जीवन-मूल्यों की रक्षा का भार किस पर आता है?

(a) शिक्षक पर
(b) समाज पर
(c) विद्यार्थी पर
(d) हम सभी पर

ANSWER= (a) शिक्षक पर

 

(ग) छात्रों की दृष्टि किस पर रहती है?

(a) पाठशाला पर
(b) पाठशाला की गतिविधियों पर
(c) शिक्षक के क्रियाकलापों पर
(d) सद्गुणों के विकास पर

ANSWER= (c) शिक्षक के क्रियाकलापों पर

 

(घ) छात्र किसकी बातों को अधिक महत्वपूर्ण मानते हैं ?

(a) शिक्षक की
(b) माता-पिता की
(c) साथियों की
(d) पड़ोसियों की

ANSWER= (a) शिक्षक की

 

(ङ) शिक्षक अपने छात्रों में किस प्रकार जीवन-मूल्यों का बीजारोपण कर सकते हैं?

(a) छोटी-छोटी नीतिपरक कथाएँ सुनाकर
(b) महापुरुषों के चित्र दिखाकर
(c) कविताएँ सुनाकर
(d) घटनाएँ सुनाकर

ANSWER= (a) छोटी-छोटी नीतिपरक कथाएँ सुनाकर

 

प्रश्न 2. नीचे दो पद्यांश दिए गए हैं। किसी एक पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (1×5=5) 

आज की यह सुबह है बहुत प्रीतिकर

कह रही उठ नया काम कर, नाम कर। 

जो अधूरी रही वह सुबह कल गई

मान ले अब यही कुछ कमी रह गई

ले नई ताज़गी यह सुबह आ गई

कह रही-मीत उठ, बात कर कुछ नई

ओ सृजन-दूत तू, शक्ति-संभूत तू

क्यों खड़ा राह में अश्व यों थाम कर। 

 दूसरों की बनाई डगर छोड़ दे

तू नई राह पर कारवाँ मोड़ दे

फोड़ दे तू शिलाएँ चुनौती भरी

क्रूर अवरोध को निष्करुण तोड़ दे। 

व्यर्थ जाने न पाए महापर्व यह-

जो स्वयं आ गया आज तेरी डगर। 

 

 क) सुबह क्या पैगाम दे रही है?

(a) किसी को नया काम देने का पैगाम
(b) ऐसा नया काम करने का पैगाम जिससे नाम हो
(c) कुछ न करने का पैगाम
(d) नया सोचने का पैगाम

ANSWER= (b) ऐसा नया काम करने का पैगाम जिससे नाम हो

 

(ख) ताजगी भरी सुबह मनुष्य को क्या करने को कह रही है?

(a) जल्दी उठकर काम पर जाओ
(b) सूर्य नमस्कार करो
(c) नई सुबह में नई बात करो
(d) अधूरी बात पूरी करो

ANSWER= (c) नई सुबह में नई बात करो

 

(ग) कवि ने मनुष्य को क्या कहकर संबोधित किया है ?

(a) सृजन का दूत
(b) प्रीतिकर
(c) पाठक
(d) बेचारा

ANSWER= (a) सृजन का दूत

 

(घ) कवि मनुष्य को क्या करने के लिए प्रेरित कर रहा है?

(a) देश के लिए घर त्याग दो
(b) दूसरों की बनाई मंजिल को त्यागकर नई डगर का निर्माण करो
(c) दूसरों के साथ चल
(d) दूसरों की मदद कर

ANSWER= (b) दूसरों की बनाई मंजिल को त्यागकर नई डगर का निर्माण करो

 

(ङ) अवरोधमें किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(a) अव
(b)
(c) अव्
(d) रोध

ANSWER= (a) अव

Sample Paper of Hindi CBSE Class 10th 2021-22

अथवा 

मैं नहीं चाहता चिर सुख

चाहता नहीं अविरत दुख

सुख-दुख की आँख-मिचौनी 

खोले जीवन अपना मुख। 

सुख-दुख के मधुर मिलन से 

यह जीवन हो परिपूरन

फिर घन से ओझल हो शशि

फिर शशि से ओझल हो घन। 

जग पीड़ित है अति दुख से 

जग पीड़ित है अति सुख से

मानव जग में बँट जाँवें 

दुख-सुख से औ, सुख-दुख से। 

अविरत दुख है उत्पीड़न

अविरत सुख भी उत्पीड़न 

सुख-दुख की निशा-दिवा में 

सोता जगता जग-जीवन। 

 क) कवि सुख-दुख क्यों नहीं चाहता?

(a) सुख-दुख का कवि के जीवन में महत्व नहीं
(b) सुख-दुख आँख मिचौली खेलते हैं
(c) कवि सुख-दुख से अनजान रहना चाहता है
(d) सुख से मनुष्य अहंकारी बन जाता है

ANSWER= (b) सुख-दुख आँख मिचौली खेलते हैं

 

(ख) कवि ने शशि और घन का उदाहरण क्यों दिया है ?

(a) अपनी कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन करने के लिए
(b) आसमान के चमत्कार को दिखाने के लिए
(c) जीवन की धूप-छाँव को प्रदर्शित करने के लिए
(d) प्रकृति की सुंदरता दर्शाने के लिए

ANSWER= (c) जीवन की धूप-छाँव को प्रदर्शित करने के लिए

 

(ग) कवि के अनुसार जीवन की सार्थकता है

(a) दुख से दूर रहने में
(b) सुख-दुख को समान भाव से जीने में
(c) सुख साधने में
(d) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (b) सुख-दुख को समान भाव से जीने में

 

(घ) संसार सोता-जगता है

(a) सुख-दुख की निशा-दिवा में
(b) दुख के साए में
(c) सुख के साए में
(d) ईश्वर के साए में

ANSWER= (a) सुख-दुख की निशा-दिवा में

 

(ङ) शशि का पर्यायवाची शब्द है

(a) रवि
(b) दिनकर
(c) चंद्रमा
(d) इन सभी के बिना

ANSWER= (c) चंद्रमा

 

खंड ख 

व्यावहारिक व्याकरण 

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं चार के उत्तर दीजिए-              (1×4=4) 

(क) आश्रित उपवाक्य के कितने भेद होते हैं?

(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच

ANSWER= (b) तीन

 

(ख) रमेश ने बहुत परिश्रम किया, किंतु वह प्रथम न आ सका।‘ –रचना के आधार पर वाक्य-भेद क्या है?

(a) संयुक्त वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) सरल वाक्य
(d) अन्य वाक्य

ANSWER= (a) संयुक्त वाक्य

 

(ग) वह ज्यादा खाना खाकर मोटी हो गई है।‘ –संयुक्त वाक्य बनेगा

(a) वह ज्यादा खाना खाती है, वह मोटी हो गई है
(b) क्योंकि वह ज्यादा खाना खाती है, इसलिए वह मोटी हो गई है
(c) वह ज्यादा खाना खाती है इसलिए वह मोटी हो गई है
(d) वह मोटी हो गई है ज्यादा खाना खाने से

ANSWER= (c) वह ज्यादा खाना खाती है इसलिए वह मोटी हो गई है

 

(घ) जैसे ही सोहन घर पहुँचा, वैसे ही बिजली चली गई।‘ – रचना के आधार पर वाक्य भेद है

(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) अन्य वाक्य

ANSWER= (c) मिश्र वाक्य

 

(ङ) निम्नलिखित में मिश्र वाक्य कौन-सा है ?

(a) गाड़ी का शीशा उतारने के बाद मुझे साफ दिखाई दिया
(b) जैसे ही मैंने गाड़ी का शीशा उतारा, वैसे ही मुझे साफ दिखाई दिया
(c) मैंने गाड़ी का शीशा उतारा और मुझे साफ दिखाई दिया
(d) मुझे साफ दिखाई दिया क्योंकि मैंने गाड़ी का शीशा उतारा

ANSWER= (b) जैसे ही मैंने गाड़ी का शीशा उतारा, वैसे ही मुझे साफ दिखाई दिया

 

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं चार के उत्तर दीजिए- (1×4=4) 

(क) बच्चों ने विद्यालय की सफाई की।‘ –कर्मवाच्य में बदलिए

(a) बच्चों के द्वारा विद्यालय की सफाई की गई
(b) विद्यालय की सफाई बच्चों ने की
(c) बच्चों ने विद्यालय की सफाई की गई
(d) बच्चों से विद्यालय की सफाई की जाती है

ANSWER= (a) बच्चों के द्वारा विद्यालय की सफाई की गई

 

(ख) निम्नलिखित वाक्यों में कर्तृवाच्य वाला वाक्य है

(a) पिताजी से मैच देखा गया
(b) पिताजी के द्वारा मैच देखा गया
(c) पिताजी ने मैच देखा
(d) पिताजी से मैच देखा जाता है

ANSWER= (c) पिताजी ने मैच देखा

 

(ग) कमलेश से हँसा नहीं जाता।‘ –वाच्य का भेद क्या है ?

(a) कर्मवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) कर्तृवाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (b) भाववाच्य

 

(घ) पुलिस ने चोर को गोली मारी।‘ –वाच्य का भेद बताइए।

(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) अन्य वाच्य

ANSWER= (a) कर्तृवाच्य

 

(ङ) आइए, यहाँ बैठते है-भाववाच्य में बदलिए।

(a) आइए, यहाँ बैठेंगे
(b) आइए, यहाँ बैठे
(c) आइए, यहाँ बैठा जाए
(d) आइए, यहाँ बैठे रहे

ANSWER= (c) आइए, यहाँ बैठा जाए

 

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं चार के उत्तर दीजिए – (1x4=4) 

(क) जल्दी करो, बारिश आने वाली है।-रेखांकित का पद-परिचय है

(a) अव्यय, क्रिया विशेषण, रीतिवाचक, ‘चलोक्रिया की विशेषता
(b) अव्यय, समुच्चयबोधक
(c) अव्यय, संबंधबोधक
(d) अव्यय, क्रिया विशेषण, कालवाचक, ‘चलोक्रिया की विशेषता

ANSWER= (a) अव्यय, क्रिया विशेषण, रीतिवाचक, ‘चलोक्रिया की विशेषता

 

(ख) वह मैदान में खेल रहा है। -रेखांकित का पद-परिचय क्या है?

(a) पुरुषवाचक, सर्वनाम, अन्यपुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, ‘खेल रहा हैक्रिया का कर्ता
(b) पुरुषवाचक, उत्तमपुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक
(c) सार्वनामिक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक
(d) पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक

ANSWER= (a) पुरुषवाचक, सर्वनाम, अन्यपुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, ‘खेल रहा हैक्रिया का कर्ता

 

(ग) अरे वाह! तुम भी बैडमिंटन खेल सकते हो। -रेखांकित का पद-परिचय है

(a) रीतिवाचक क्रिया विशेषण, ‘खेल सकते हैंक्रिया की विशेषता, विस्मयादिबोधक
(b) सार्वनामिक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन
(c) अव्यय, विस्मयादिबोधक, हर्षसूचक
(d) व्यधिकरण समुच्चयबोधक

ANSWER= (c) अव्यय, विस्मयादिबोधक, हर्षसूचक

 

(घ) राकेश कल मुंबई जा रहा है। -रेखांकित का पद-परिचय बताइए।

(a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक, ‘जा रहा हैक्रिया का कर्ता
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन
(c) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
(d) भाववाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक

ANSWER= (a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक, ‘जा रहा हैक्रिया का कर्ता

 

(ङ) वह नीली साड़ी में लड़की कौन है? –रेखांकित का पद-परिचय बताइए।

(a) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग
(b) विशेषण, क्रमसूचक, संख्यावाचक, स्त्रीलिंग
(c) विशेषण, गुणवाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, ‘साड़ीविशेष्य की विशेषता
(d) परिमाणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग

ANSWER= (c) विशेषण, गुणवाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, ‘साड़ीविशेष्य की विशेषता

 

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं चार के उत्तर दीजिए – (4) 

(क) जिस पात्र के लिए भाव जाग्रत हो, उसे क्या कहते हैं?

(a) स्थायी भाव
(b) आलंबन
(c) संचारी भाव
(d) अनुभाव

ANSWER= (b) आलंबन

 

(ख) श्रृंगार रस का स्थायी भाव क्या है?

(a) स्नेह
(b) उत्साह
(c) रति
(d) क्रोध

ANSWER= (c) रति

 

(ग) हाथी जैसा देह, गैंडे जैसी चाल। 

तरबूजे सी खोपड़ी, खरबूजे से गाल। – पंक्तियों में रस पहचानिए।

(a) हास्य रस
(b) शांत रस
(c) वीर रस
(d) रौद्र रस

ANSWER= (a) हास्य रस

 

(घ) वह खून कहो किस मतलब का 

आ सके देश के काम नहीं। -पंक्तियों में कौन-सा रस है?

(a) रौद्र रस
(b) वीर रस
(c) भयानक रस
(d) वीभत्स रस

ANSWER= (b) वीर रस

 

(ङ) वीभत्स रस का संचारी भाव है

(a) ग्लानि, आवेग, व्याधि
(b) गर्व, मोह, मद
(c) हर्ष, स्मरण
(d) स्मृति, उत्कंठा

ANSWER= (a) ग्लानि, आवेग, व्याधि

 

खंड ग 

पाठ्य-पुस्तक 

 

  1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए (1×5-5) 

कस्बा बहुत बड़ा नहीं था। जिसे पक्का मकान कहा जा सके वैसे कुछ ही मकान और जिसे बाजार कहा जा सके वैसे एक ही बाजार था। कस्बे में एक लड़कों का स्कूल, एक लड़कियों का स्कूल, एक सीमेंट का छोटा-सा कारखाना, दो ओपन एयर सिनेमाघर और एक ठो नगरपालिका भी थी। नगरपालिका थी तो कुछ-न-कुछ करती भी रहती थी। कभी कोई सड़क पक्की करवा दी, कभी कुछ पेशाबघर बनवा दिए, कभी कबूतरों की छतरी बनवा दी तो कभी कवि सम्मेलन करवा दिया। इसी नगरपालिका के किसी उत्साही बोर्ड या प्रशासनिक अधिकारी ने एक बार ‘शहर’ के मुख्य बाजार के मुख्य चौराहे पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की एक संगमरमर की प्रतिमा लगवा दी। यह कहानी उसी प्रतिमा के बारे में है, बल्कि उसके भी एक छोटे-से हिस्से के बारे में। पूरी बात तो अब पता नहीं, लेकिन लगता है कि देश के अच्छे मूर्तिकारों की जानकारी नहीं होने और अच्छी मूर्ति की लागत अनुमान और उपलब्ध बजट से कहीं बहुत ज्यादा होने के कारण काफी समय ऊहापोह और चिट्ठी-पत्री में बरबाद हुआ होगा और बोर्ड की शासनावधि समाप्त होने की घड़ियों में किसी स्थानीय कलाकार को ही अवसर देने का निर्णय किया होगा, और अंत में कस्बे के इकलौते हाई स्कूल के इकलौते ड्राइंग मास्टर-मान लीजिए मोतीलाल जी-को ही यह काम सौंप दिया गया होगा, जो महीने-भर में मूर्ति बनाकर ‘पटक देने’ का विश्वास दिला रहे थे।

 

(क) कस्बे में कितने बाजार थे?

(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच

ANSWER= (a) एक

 

(ख) निम्नलिखित में से नगरपालिका क्या काम नहीं करती थी?

(a) सड़क बनवाना
(b) पेशाबघर बनवाना
(c) कबूतरों की छतरी बनवाना
(d) उपर्युक्त सभी

ANSWER= (d) उपर्युक्त सभी

 

(ग) नेताजी की मूर्ति किससे बनी थी?

(a) मिट्टी की
(b) संगमरमर की
(c) लकड़ी की
(d) काँच की

ANSWER= (b) संगमरमर की

 

(घ) नेताजी की मूर्ति बनाने का काम किसे सौंपा गया था?

(a) नगरपालिका को
(b) प्रशासनिक अधिकारी को
(c) ड्राइंग मास्टर मोतीलाल को
(d) उत्साही बोर्ड को

ANSWER= (c) ड्राइंग मास्टर मोतीलाल को

 

(ङ) नेताजी की मूर्ति में क्या कमी थी?

(a) चश्मा नहीं था
(b) एक कान नहीं था
(c) एक आँख नहीं थी
(d) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (a) चश्मा नहीं था

 

৪. निम्नलिखित प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए- (1×2-2) 

(क) बालगोबिन भगत की आयु कितनी थी?

(a) 60 वर्ष
(b) 80 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 50 वर्ष

ANSWER= (a) 60 वर्ष

 

(ख) मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?

(a) तीन फुट
(b) दो फुट
(c) चार फुट
(d) एक फुट

ANSWER= (b) दो फुट

 

  1. निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए- (1×5-5) 

ऊधौ, तुम हौ अति बड़भागी। 

अपरस रहत सनेह तगा तै

नाहिन मन अनुरागी। 

पुरइनि पात रहत जल भीतर

ता रस देह न दागी। 

ज्यौं जल माँह तेल गागरि

बूंद न ताकौं लागी। 

प्रीति-नदी में पाउँ न बोरयौ

दृष्टि न रूप परागी। 

सूरदासअबला हम भोरी

गुर चाँटी ज्यौं पागी।। 

 

 (क) गोपियों ने उद्धव को क्या कहा है?

(a) बड़भागी
(b) चाटुकार
(c) धूर्त
(d) चालाक

ANSWER= (a) बड़भागी

 

(ख) प्रीति-नदीमें कौन-सा अलंकार है ?

(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) पुनरुक्ति

ANSWER= (c) रूपक

 

(ग) गोपियाँ स्वयं को किसके समान बताती हैं?

(a) पेड़ से लिपटी बेल के समान
(b) गुड़ से लिपटी चिंटियों के समान
(c) चंदन से लिपटे साँप के समान
(d) आसमान में उड़ते बादलों के समान

ANSWER= (b) गुड़ से लिपटी चिंटियों के समान

 

(घ) गोपियों ने उद्धव की तुलना किससे की है ?

(a) कमल के पत्ते से
(b) नदी से
(c) पीपल के पत्ते से
(d) बरगद के पेड़ से

ANSWER= (a) कमल के पत्ते से

 

(ङ) उद्धव किसके उपासक थे?

(a) सगुण भक्ति के
(b) निर्गुण भक्ति के
(c) सूफी भक्ति के
(d) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (b) निर्गुण भक्ति के

 

  1. निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए – (2×1=2) 

(क) धनुष को धनुहीकिसने कहा?

(a) परशुराम ने
(b) विश्वामित्र ने
(c) राम ने
(d) लक्ष्मण ने

ANSWER= (d) लक्ष्मण ने

 

(ख) भृगुकुलकेतु किसे कहा गया है?

(a) लक्ष्मण को
(b) राम को
(c) परशुराम
(d) विश्वामित्र को

ANSWER= (c) परशुराम

 

आपके टोटल मार्क्स कितने आए? … कमेंट करना मत भूलना…बेहतर परिणाम के प्रयास जारी रखें !!!

 

इसे भी पढ़ें : सूरदास के पदों की व्याख्या (कक्षा-10 )

1 thought on “Sample Paper of Hindi CBSE Class 10th 2021-22”

Leave a Comment

close