Silver Wedding Class 12 MCQ Questions

Silver Wedding Class 12 MCQ Questions : सिल्वर वैडिंग

Silver Wedding Class 12 MCQ Questions Hindi Vitan Chapter 1,

Silver Wedding Class 12 MCQ Questions 

सिल्वर वैडिंग MCQ

Silver Wedding Class 12 MCQ,

  1. सिल्वर वेडिंग पाठ के लेखक का नाम क्या है   –   मनोहर श्याम जोशी
  2. सिल्वर वेडिंग कहानी की मूल संवेदना क्या है – पीढ़ियों का अंतराल
  3. सिल्वर वेल्डिंग पाठ किस विधा में रचित है – कहानी विधा
  4. कहानी के अनुसार नई पीढ़ी किसे अधिक महत्व देती है – भौतिकता को
  5. सिल्वर वेडिंग , शादी की कौन सी सालगिरह होती हैं – 25वीं
  6. यशोधर बाबू के विवाह की कौन सी वर्षगांठ मनाई जा रही थी –  25वीं
  7. यशोधर बाबू का विवाह कब हुआ था – 6 फरवरी 1947 को
  8. यशोधर बाबू कैसे व्यक्ति थे – शांतिप्रिय , मर्यादित व संस्कारित
  9. सिल्वर वेडिंग कहानी के मुख्य पात्र कौन है  –   यशोधर बाबू
  10. यशोधर बाबू का पूरा नाम क्या है –    वाई . डी .पन्त
  11. यशोधर बाबू किसे अपना आदर्श मानते थे –  किशन दा
  12. किशन दा का पूरा नाम क्या था – कृष्णानंद पांडे
  13. किशनदा , यशोधर बाबू को अपना कौन सा पुत्र मानते थे – मानस पुत्र
  14. किशनदा , यशोधर बाबू को क्या कहकर बुलाते थे – भाऊ (बेटा)
  15. दिल्ली आकर यशोधर बाबू किसकी छत्रछाया में रहने लगे थे – किशन दा
  16. कहानी सिल्वर वेडिंग में किशन दा की मृत्यु के संदर्भ में “जो हुआ होगा” से कहानीकार का क्या मतलब हैं – लेखक को किशन दा की मृत्यु का कारण नहीं पता था।
  17. पाठ में “जो हुआ होगा” वाक्य का संबंध किसकी मृत्यु से है – किशन दा
  18. “मूर्ख लोग घर बनाते हैं और सयाने लोग उसमें रहते हैं”। यह कथन किसका है – किशन दा का
  19. किशन दा कैसे ह्रदय के व्यक्ति थे – सरल ह्रदय
  20. यशोधर बाबू अपने परिवार को किसके संस्कारों में ढालना चाहते थे – किशन दा
  21. यशोधर बाबू कैसी जिंदगी जीना चाहते थे – सादगी भरी
  22. यशोधर बाबू कहां के रहने वाले थे – उत्तराखंड के कुमाऊँ मण्डल के अल्मोड़ा जिले के
  23. यशोधर बाबू की कितनी संतानें थी – चार (तीन बेटे और एक बेटी)
  24. यशोधर बाबू सर्वप्रथम किस पद पर नियुक्त हुए – बॉय सर्विस
  25. यशोधर बाबू कौन से पद पर नियुक्त थे – सेक्शन ऑफिसर
  26. यशोधर बाबू को कौन सी सवारी निहायती बेहूदा लगती है – स्कूटर
  27. यशोधर बाबू अपने ऑफिस कैसे जाते थे – पैदल
  28. यशोधर पंत रोजाना सुबह-शाम अपनी घड़ी किससे मिलाते थे – दीवार घड़ी से
  29. दफ्तर की घड़ी में कितना समय होने पर यशोधर पंत कर्मचारियों की सुस्ती पर कटाक्ष करते हैं – 5:25
  30. यशोधर बाबू अपनी पत्नी व बच्चों से क्या उम्मीद रखते थे – सम्मान की
  31. अपनी पत्नी के मॉडर्न बनने पर यशोधर बाबू क्या कह कर उसका मजाक बनाते थे –  चटाई का लहंगा , शायनल बुढ़िया और बूढ़ी मुँह मुहाँसे लोग करें तमाशे।
  32. यशोधर बाबू की पत्नी किसका साथ देती थी – अपने बच्चों का
  33. यशोधर बाबू को चड्डा की कौन सी बात “इमप्रॉपर” महसूस होती है – मोहरी वाली पतलून और ऊंची एड़ी के जूते
  34. यशोधर बाबू के बड़े लड़के का क्या नाम है – भूषण
  35. यशोधर बाबू का बड़ा लड़का (भूषण) क्या करता है – विज्ञापन कंपनी में नौकरी
  36. यशोधर बाबू का बड़ा लड़का कितने रूपये प्रतिमाह कमाता है – 1500 /-
  37. यशोधर बाबू का दूसरा बेटा क्या करता है – आईएएस की तैयारी
  38. यशोधर बाबू का तीसरा बेटा स्कॉलरशिप लेकर कहां चला गया – अमेरिका
  39. यशोधर बाबू की बेटी क्या करना चाहती थी – डॉक्टरी की पढाई के लिए अमेरिका जाना चाहती थी
  40. अपनी सिल्वर वेडिंग की पार्टी के लिए यशोधर बाबू ने अपने ऑफिस वालों को कितने रुपए दिए थे – 30 रूपये
  41. ऑफिस से छुट्टी होने पर यशोधर बाबू कहां जाते थे – बिडला मंदिर
  42. यशोधर बाबू की किससे तकरार होती रहती थी – पत्नी और बच्चों से
  43. यशोधर बाबू की बेटी क्या पहनती थी – जींस
  44. यशोधर पंत की पत्नी कैसे सैंडल पहनती थी – ऊंची हील वाले
  45. अपने बच्चों के साथ यशोधर पंत का व्यवहार कैसा था – अलगाव भरा
  46. मां की मृत्यु के पश्चात यशोधर पंत किसके पास रहे – अपनी बुआ के पास
  47. यशोधर पंत की सिल्वर वेडिंग का प्रबंध किसने किया – भूषण ने
  48. बच्चों ने सिल्वर वेडिंग के अवसर पर यशोधर बाबू को क्या उपहार दिया – ऊनी ड्रेसिंग गाउन
  49. सिल्वर वेडिंग में ऊनी ड्रेसिंग गाउन उपहार लेते समय यशोधर बाबू को बेटे की कौन सी बात चुभ गई थी –  ऊनी ड्रेसिंग गाउन को पहनकर दूध लाने की बात
  50. यशोधर बाबू कौन सी पीढ़ी का प्रतिनिधत्व करते हैं  –  पुरानी पीढ़ी का
  51. यशोधर बाबू की बेटी शादी क्यों नहीं करना चाहती थी  – क्योंकि वह डाक्टरी की पढाई के लिए अमेरिका जाना चाहती थी।
  52. यशोधर बाबू किन वाक्यों को बार -बार दोहराते हैं – “समहाऊ इम्प्रोपर” और “जो हुआ होगा”।
  53. यशोधर बाबू अपने जीजाजी का हाल – चाल पूछने के लिए कहां जाना चाहते थे – अहमदाबाद
  54. “सिल्वर वैडिंग” की कहानी किस बारे में बताती हैं – दो पीढ़ियों (पुरानी पीढ़ी व नई पीढ़ी) के बीच के अंतराल (Generation Gap) व वैचारिक मतभेदों को दर्शाती है।
  55. तजिया का क्या अर्थ है – व्यंगात्मक
  56. यशोधर बाबू का परिवार किस संस्कृति में ढलने में सफल रहा – पाश्चात्य संस्कृति
  57. गिरीश कौन था – यशोधर की पत्नी का चचेरा भाई
  58. यशोधर बाबू के अनुसार कैसी विचारधारा , संस्कारों और मर्यादाओं को समाप्त कर देती है – पाश्चात्य विचारधारा
  59. “हम लोगों के यहां सिल्वर वेडिंग कब से होने लगी”। यह कथन किसके द्वारा कहा गया है – यशोधर बाबू के द्वारा
  60. सिल्वर वैडिंग पार्टी में यशोधर बाबू का व्यवहार कैसा था – विचित्र
  61. यशोधर बाबू के जीवन में कौन सी तीन बातें महत्वपूर्ण थी- माता पिता के संस्कार , गुरुजनों की शिक्षा और साहित्य से जुड़ाव
  62. “तुम्हारी यह बाबा आदम के जमाने की बातें मेरे बच्चे नहीं मानते हैं तो ,  इसमें उनका कोई कसूर नहीं”। यह कथन किसका हैं। – यशोधर बाबू की पत्नी का
  63. पत्नी और बच्चों के द्वारा अपने घर में किए जाने वाले आयोजनों पर कौन सी चीज यशोधर बाबू को सख्त नापसंद थी – तरह – तरह के लोगों का घर पर आना
  64. यशोधर बाबू किन लोगों को देखकर “समहाऊ ईमप्रॉपर” कहकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते थे – ज्यादा आधुनिक विचार वाले लोगों को
  65. किशन दा की तरह यशोधर बाबू अपने घर में क्या-क्या मनाते थे – होली का उत्सव , जनेऊ पूजन व रामलीला
  66. जब सब्जी लेकर यशोधर बाबू घर पहुंचे तो उनकी मनोदशा कैसी थी – द्वारिका जाने वाले सुदामा के जैसी
  67. यशोधर बाबू जुड़े हुए थे – अपनी पुरानी परंपराओं से

Silver Wedding Class 12 MCQ Questions ,

इसे भी पढ़ें : पतंग कक्षा – 12 हिंदी (MCQ)

1 thought on “Silver Wedding Class 12 MCQ Questions”

Leave a Comment

close