टॉपर बनने के बेस्ट तरीके | Ten Best Ways to Become Topper
टॉपर बनने के बेस्ट तरीके | Ten Best Ways to Become Topper : ऐसा कोई परीक्षार्थी नहीं जो Topper नहीं बनना चाहता हो, अगर टॉपर की परिभाषा की बात करें तो टॉपर वह होता है । जो सबसे ज्यादा या सबसे अच्छे मार्क्स प्राप्त करता है । लेकिन टॉपर कोई भी ऐसे ही नहीं बन जाता परीक्षा में टॉप करने के लिए कड़ी-मेहनत के साथ एक अच्छी रणनीति की जरूरत पड़ती है । तो आइये जानते है टॉपर कैसे बने –
Ten Best Ways to Become Topper
1 – पायें परीक्षा में 100% सफलता रखें सकारात्मक सोच
सबसे पहले आपको अपनी सोच को सकारात्मक रखना बहुत आवश्यक है । यदि आपने टॉपर बनने की ठान ली है तो आपको अपनी सोच पॉजिटिव (सकारात्मक) लेनी होगी क्योकि कई बार ऐसा होता है कि जब हम काफी मेहनत करते है । और उसका रिजल्ट हमे प्राप्त नहीं होता तो हम अपनी सोच बदल लेते है । अक्सर वही होता है जो हम सोचते है। इसलिए हमें अपनी मेहनत के साथ – साथ अपनी सकारात्मक सोच के साथ अपनी मेहनत करनी होगी ।
2 – पाठयक्रम की पूरी जानकारी
हम जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है हमें उस परीक्षा में आने वाले पाठयक्रम की पूरी जानकारी होना अति आवश्यक है । जिससे कि हम केवल उन्ही विषयों का अध्ययन करें जिससे हमारी परीक्षा में प्रश्न पूछें जायेगें ।
3 – नियमित पढाई
कभी – कभी विधार्थी रोजाना पढते है और कुछ समय बाद बोर हो जाते है । एक दिन पढाई की और दूसरे दिन नहीं पढतें, लेकिन अगर आप को किसी भी परीक्षा में टॉप करना है तो आपको अपनी पढाई को नियमित करना होगा । क्योंकि लगातार पढते रहना ही सही तैयारी की पहचान है । हमें अपनी पढाई को नियमित करने के लिए अपनी पढाई करने के तरीके में बदलाव करते रहना जरूरी होता है । जिससे पढाई में मन लगा रहें ।
4 – टाइम टेबल का प्रयोग
नियमित पढाई के साथ – साथ टाइम टेबल के साथ पढाई करना भी आवश्यक है । आपको अपना एक टाइम टेबल सेट करना होगा । उसके अनुसार रोज पढ़ना होगा । यदि आप टाइम टेबल बनाकर एग्जाम की तैयारी करते है तो आप अपने सारे सब्जेक्ट्स की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे । कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते है लेकिन जब तैयारी में कोई एक विषय होता है । तैयारी आसानी से हो जाती है । लेकिन जब तैयारी में विषय की कोई सीमा नही होती है, तो टाइम टेविल आवश्यकता पडती है ।
कई बार हमें सारे प्रश्न आने के बाबजूद हम परीक्षा में सारे प्रश्नों को नहीं कर पाते हैं । क्योंकि हमारे पास टाइम की कमी होती है । सबसे पहले अपनी परीक्षा का पैटर्न पता करें और यह पता करें, कितने प्रश्न हल करने के लिये किनते मिनट या घंटे मिलेगें । अब उतने मिनट का टाइमर लगाकर प्रश्नों को हल करने की प्रेक्टिस करें । इससे आप खुद समझ जायेगें कि आपको और कितनी मेहनत की जरूरत है ।
5 – समूह में तैयारी
कभी – कभी अकेले पढने से हम पढाई नहीं कर पातें । लेकिन अपने दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करने से किसी कठिन से कठिन टॉपिक को आसानी से समझा जा सकता है । यदि आप ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से पढ़ाई करते है । तो इससे आपको दो फायदे हैं – एक आप किसी डिफिकल्ट टॉपिक को भी आसानी से समझ पाएंगे और दूसरा यह कि आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा ।
6 – सही किताबों का चयन
परीक्षा में टॉप करने के लिए हमें सही किताबों के चयन की आवश्यकता भी होती है । क्योंकि अगर हम परीक्षा से सम्बन्धित सही किताब पर अध्ययन करते है तो हमें सफलता जरूर मिलती है । कई बार हम अध्ययन तो बहुत करते है लेकिन हमें सफलता मिलने मे काफी समय लग जाता है । इसलिए हमें परीक्षा सम्न्धित सही किताबों का भी चयन करना चाहिए ।
7 – नोट्स बनाए
पढाई के साथ आप उन टॉपिक्स के नोट्स भी बना सकते है जो आपको डिफिकल्ट टॉपिक लगते है । नोटस बनाने के आपको दो फायदे होना तो ही है । एक तो आप परीक्षा के समय उन नोट्स को पढ़कर ही एग्जाम की अच्छी और कम समय में तैयारी कर पाएंगे । दूसरा जो नोट्स आपने अपने हाथो से बनाए है वे लिखकर बनाए होंगे और लिखी हुई चीज हमे ज्यादा देर तक याद रहती है । इसलिए नोट्स के माध्यम से भी आप एग्जाम की काफी अच्छी तैयारी कर सकते है ।
ज्यादातर विधार्थी हमेशा कोचिंग के द्वारा तैयारी करते है । उनके दोस्त जिस कोचिंग में पढाई करते है वह उनके साथ उसी कोचिंग में पढने जाते है । लेकिन हमें सही कोचिंग सेण्टर का चयन करना चाहिए जिससे की हमें अपनी आने वाली परीक्षा से सम्बन्धित ही पढने को मिले ।
8 – पिछले साल के प्रश्न पत्रों का अध्ययन
टॉपर बनने के लिए आपको पिछले साथ के प्रश्न पत्रों से मदद भी मिलेगी और आपको यह भी पता चल जायेगा कि किस टाइप के प्रश्न परीक्षा में आते है । ज्यादातर प्रश्न पिछले साल के प्रश्न पत्रों से ही पूछे जाते है । यदि संभव हो तो रोज एक प्रश्न पत्र हल करे जिससे आपको परीक्षा के समय टाइम का भी पता चल जायेगा ।
9 – स्टडी ब्रेक
जब हम लगातार पढ़ते- पढ़ते तनाव महसूस करने लगते है या आपको पढ़ाई करते-करते 2 या 3 घण्टे हो चुके हो तो कुछ समय के लिए आप एक ब्रेक जरूर ले । परन्तु ये ब्रेक केवल 15 से 20 मिनट तक ही रखे ।
10 – कमजोरीयों पर काम
जब हम पढाई करते है जो कोई भी विधार्थी सारी विषयों में होशियार तो नहीं होता । इसलिए हमें उन विषयों पर ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहिए । जिन विषयों में हम अपने आप को कमजोर समझते है क्योकि जो टॉपिक हमें आते है उनका तो हम अपने आखिरी समय में रिविजन कर सकते है ।
11- परीक्षा के समय ध्यान रखें
जरूरी नही है आप जैसा घर से सोच कर निकले है । पेपर आपको वैसा ही मिले इसलिए जब आपको पेपर मिले । सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करें जो आपको अच्छे से आते है । जब सारे प्रश्न कर लें । उसके बाद फिर से प्रश्नों की जॉच करें । क्योकि कभी – कभी हम ऐसे प्रश्न को छोडकर आते है, जो हमें अच्छे से आता था ।
Read it also: इतिहास कक्षा-11 (समय की शुरुआत से)