The Psychology of Money summary in Hindi

The Psychology of Money summary in Hindi

 The Psychology of Money summary in Hindi पढ़कर पैसों का मनोविज्ञान समझिये और wealthy बनिए। सभी सिद्धांतों के बारे में सरल तरीके से जानिए। Author: Morgan Housel

The Psychology of Money Summary in Hindi

Chapter 1 – No One’s Crazy

हर व्यक्ति जिंदगी में सोचता है कि वह crazy नहीं है। और वह money के बारे में सब कुछ जानता है।

इसलिए कुछ लोग shares में पैसा लगा देते हैं। तो कुछ provident fund (PF) में।

कुछ लोग पैसा कमाने के लिए नौकरी की खोज में निकलते हैं। तो कुछ लोग entrepreneur बनना चाहते हैं।

इसका मतलब है हर किसी की पैसे के बारे में सोच अलग है।

लेकिन हर कोई खुद को समझदार समझता है।

इसलिए लेखक ने कहा है कि अपनी limit समझें। उन लोगों को देखें जिन्होंने जिंदगी में गरीब होने के बाबजूद पैसे बनाये हैं।

देखें आखिर उन्होंने क्या किया है। और उनसे प्रेरणा लें।

Chapter 2 – Luck & Risk

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कुछ लोग पैसों के मामले में lucky होते हैं।

जैसे कुछ लोग पैदा ही अमीर घरों में होते हैं। अगर आप Bill Gates घर में पैदा होते तो आप अपने आप ही अमीर होते।

लेकिन दोस्तो, luck के साथ बुरी बात यह है कि इसे कोई control नहीं कर सकता।

और हम अमीर बनने के लिए luck के सहारे नहीं बैठ सकते।

दूसरा तरीका होता है – risk लेने का। बहुत से लोग comfort zone में रहते हैं और 9 से 5 बाली job में पिसते रहते हैं।

वहीं कुछ लोग अपना बिज़नेस लगाकर अपने boss खुद बन जाते हैं।

लेकिन बहुत से बिज़नेस डूब जाते हैं। इसलिए risk वाला risk न लें।

बल्कि बहुत सोच विचार करके और planning के साथ calculated risk लें।

Chapter 3 – Never Enough

यह बात भी सच है कि पैसा लोगों का दिमाग खराब कर सकता है।

बहुत से अमीर लोगों को उनका पैसा कभी भी enough नहीं लगता।

महंगी गाड़ियाँ और बंगले आदि होने के बाद वे चाहते हैं कि उनके Island भी हों।

अपने लालच में वे ऐसे काम कर जाते हैं कि पूरी तरह से बदनाम ही हो जाते हैं। फिर इतना लालच किस काम का।

Malya का example तो आपने देखा ही है।

इसलिए आदमी को एक goal बनाना चाहिए कि मैं life में इतना पैसा कमाऊंगा, moral principles के साथ रहूँगा और charity करूँगा।

इस तरह से उसका पैसा अपने आप ही बढ़ता चला जायेगा।

क्युँकि उनकी goodwill से पैसा और बढ़ जाता है।

Chapter 4 – Confounding Compounding

सबको compounding के बारे में पता होना चाहिए। ज्यादातर investment में simple interest ही मिलता है।

Warren Buffett इसी सिद्धांत से इतने अमीर बने थे। लेकिन उनकी सम्पति 5 – 10 नहीं पुरे 75 साल में इतनी हुई है।

वे उसे बार -बार invest कर देते थे। और ऐसे शेयर चुनते थे जो कई गुना मुनाफा देते हों।

इसके अलावा उन्होंने compound interest वाली investment में ही अपना पैसा लगाया था।

Chapter 5 – Getting Wealthy vs. Staying Wealthy

बहुत से लोग बहुत सा पैसा कमाने की बाद उसे खो भी देते हैं। ऐसा बहुत से खिलाडियों और फ़िल्मी सितारों के साथ हुआ है।

क्युँकि उन्हें investment की समझ नहीं थी। न तो उन्होंने FD करवाई न PPF में लगाया। न ही real estate में invest किया।

बल्कि अंधाधुन्द खर्च करते गए।

उन्हें लगा उनका पैसा कभी खत्म ही नहीं होगा। इसलिए पैसे की समझ विकसित करना बहुत जरूर है।

इसके बारे में और जाने की लिए ये किताबें जरूर पढ़ें :

Chapter 6 – Tails, You Win

अगर एक बार सिक्का उछालो तो जरुरी नहीं कि आप जीत जाओगे।

लेकिन उसे बार -बार उछालोगे तो possibility है कि आप सफल हो जाओगे।

इसी तरह किसी भी काम को बार -बार करते रहो। पहली बार में ही सफलता नहीं मिलती।

अगर Business पहली बार fail हो गया हो तो, फिर से try करो। और तब तक try करते रहो जब तक सफल न हो जाओ।

ऐसी ही अगर आपका ब्लॉग है तो तब तक लिखते रहो जब तक वह सफल न हो जाए। फिर चाहे एक साल लग जाए या दो साल।

लगे रहो।

Chapter 7 – Freedom

असली पैसा वो होता है जो आपको time से आजादी दे।

कुछ लोग पैसा तो कमाते हैं लेकिन दिन भर खपते रहते हैं।
उनके पास enjoy करने का time ही नहीं बचता।

ऐसा पैसा किसी भी काम का नहीं है।

अगर आपके पास पैसा है तो आप बहुत से कामों को outsource कर सकते हैं।

इसके बारे में और जानने के लिए यह किताब पढ़िए –

Chapter 8 – Man in the Car Paradox

यह अजीब बात है। जब भी हम किसी महंगी गाड़ी को देखते हैं तो हम यही कहते हैं वाह, कितनी cool गाड़ी है। हम कभी भी उसके मालिक की तारीफ नहीं करते।

और यह नहीं कहते – वाह कितना cool व्यक्ति है।

ऐसा ही हमारे साथ होगा। अगर हम भी ऐसी महंगी गाड़ी खरीद लेंगे तो लोग सिर्फ गाड़ी की तारीफ करेंगे। हमारी नहीं।

हमसे वे केवल ईर्ष्या करेंगे।

इसलिए materialistic चीजों के पीछे इतना न भागें। अगर ज्यादा पैसा है तो उससे नए experiences हासिल करें।

किसी की help करें, कहीं घूमने जाएँ आदि।

जिनसे आपको life time के लिए अच्छी memories बन जाएँगी।

और यही असली ख़ुशी का राज है।

Chapter 9 – Wealth Is What You Don’t See

अमीरी वो है जो नजर आती है। जैसे महंगी गाड़ियाँ, बंगले, branded कपडे।

लेकिन wealth नजर नहीं आती। जैसे investment, प्रॉपर्टी, बिज़नेस आदि।

अगर आपके दोस्त ने जिसकी income आपके जितनी ही है, 10 लाख की कार ली है तो देखने से वह अमीर लगेगा।

लेकिन उसके पास अब आपकी तुलना में 10 लाख कम होंगे।

इसलिए wealthy बनने की कोशिश करें। अमीर दिखने की नहीं।

Chapter 10 – Save Money

बचत करने के मामले में तीन तरह के लोग पाए जाते हैं :

पहले वो जो सोचते हैं उन्हें बचत करने की जरुरत नहीं है।

दूसरे वो जो सोचते हैं वे बचत नहीं कर सकते।

तीसरे वो जो बचत करते हैं।

वक़्त के साथ -साथ तीसरे बहुत wealthy बन जाते हैं। उनका बुढ़ापा आराम से कटता है।

लेकिन बाकी उम्र भर तंगहाली का जीवन व्यतीत करते हैं। और दूसरों पर निर्भर रहते हैं।

वे स्वाभाव से बहुत कड़वे भी हो जाते हैं।

इसलिए आज से ही बचत करना सीखें। और बचे हुए पैसों को invest करें।

Chapter 11 – Reasonable or Rational

कुछ लोग इतना सोच -विचार करते हैं कि कुछ कर ही नहीं पाते।

वे rational होने के चक्कर में हर चीज में perfection लाने की सोचते हैं।
थोड़ी सी भी कमी रहने पर उस काम को आगे नहीं बढ़ाते।

ऐसा करने के वजाय आप यह देखें कि आपने जो प्लान किया है उससे काम चल जायेगा या नहीं।

लाखों कमाने वाले ब्लॉग के बारे में सोचते रहने से अच्छा है कि शुरू में हज़ारों कमाने वाला ब्लॉग लगा लिया जाए। फिर चाहे उसमे कोई कमी ही क्यों न रह गयी हो।

एक बार आप पहला ब्लॉग लगा लें। उसके बाद उससे जो थोड़ी income होगी उसे invest करके दूसरा ब्लॉग शुरू कर लें।

ऐसे ही stocks में long term के लिए invest करें। क्युँकि उनमें हर महीने उतर – चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन लम्बे समय में वे profit ही देते हैं।

Chapter 12 – Surprise!

इंसान को जिंदगी में हमेशा surprise के लिए तैयार रहना चाहिए।

ऐसा ही पैसे को लेकर भी आपको surprise मिल सकता है।

बहुत से लोग Corona के पहले शेयर मार्किट में बहुत अच्छा पैसा कमा रहे थे।

लेकिन अचानक से Corona आ गया और सारा market धड़ाम से गिर गया।
बहुत से लोगों को loss हुआ।

लेकिन बाद में फिर से मार्किट ऊपर चला गया था।

ऐसे ही किसी company को जिसे आप बहुत अच्छा समझ रहे हों और उसमें कोई घोटाला कर दे तो वह डूब जाती है। और आपका पैसा भी डूब सकता है।

इसलिए हमेशा चौकन्ने रहें।

Chapter 13 – Room for Error

पैसा कमाने के दौरान हर किसी से error हो सकता है।

लेकिन उससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है।

गलती से होने वाले नुक्सान से बचने के लिए आप हमेशा अपने पास कुछ reserve Cash रखें।

सारा पैसा एकदम invest न कर दें।

Warren Buffet ने कहा है – Cash is the king ।

Yes बैंक का शेयर जब गिरा था तो बहुत से investor’s को नुक्सान हुआ था।

लेकिन कुछ लोगों के पास Cash बचा था , उन्होंने गिरे हुए दाम पर share खरीद लिए और average कर लिया। इससे उनका नुक्सान काम हो गया।

इसलिए बुरे समय के लिए कुछ fund जरूर रखें।

Chapter 14 -You’ll Change

वक़्त के साथ हर इंसान बदल जाता है।

शरारती बच्चा आगे चलकर एक जिम्मेवार इंसान भी बन जाता है।

और शरीफ बाद में बदमाश भी बन सकता है।

ऐसे ही जो भी सपने और goal हमने आज बनाये हैं , हो सकता है वे पूरे न हों। लेकिन Future में हम कुछ नया भी कर सकते हैं।

अपने past में न जीते रहें। यह न सोचें कि स्कूल या कॉलेज में आपके marks तो बहुत कम थे। आप अच्छे student नहीं थे।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपका Future आपके past पर निर्भर नहीं होता।

आप जब चाहें अपना Future बना सकते हैं।

कोई भी कभी भी छोटा सा बिज़नेस लगा कर लाखों – करोड़ों कमा सकता है। जैसे कुल्हड़ कंपनी के owner सिर्फ चाय की franchise लगाकर करोड़ों कमा रहे हैं।

इतना तो doctors भी नहीं कमाते।

और चाय बेचने के लिए आपके marks किस काम आते हैं ?

इसलिए समाज ने जो अनाप -शनाप आपके दिमाग में भर रखा है , उसे बाहर निकाल दें।

असली किताबें पढ़ें। और नया ज्ञान हासिल करें।

Chapter 15 – Nothing’s Free (Book: The Psychology of Money Hindi summary)

  • पैसे से ही पैसा बनता है। Free में कुछ भी नहीं आता।
  • अगर आपको कुछ बड़ा करना है और आपके पास पैसे नहीं हैं तो पहले कुछ साल जॉब कर लीजिये।
  • बहुत से सुपरस्टार कभी छोटी मोटी जॉब करते थे। उस पैसे से ही उन्होंने उचित ट्रेनिंग ली और पोर्टफोलियो आदि बनवाये।
  • ऐसे ही बिज़नेस के लिए भी पैसा चाहिए होता है।
  • शुरू में ऐसा business शुरू कर सकते हैं जो कुछ हज़ार में ही शुरू हो सके। बाद में उसे scale – up कर सकते हैं।

Chapter 16 -You & Me

  1. पैसा कभी भी अकेले नहीं कमाया जाता।
  2. आपको हमेशा दूसरों की help लेनी ही पड़ेगी।
  3. अगर आप introvert हैं तो भी आपको दूसरों से deal करना सीखना होगा।
  4. जितना आप Me को importance देते हैं उतना ही दूसरे यानि You को भी दें।
  5. दूसरे की respect करें।
  6. अच्छे talented लोग हमेशा respect के भूखे होते हैं। उनके सामने अपनी ego न दिखायें। तभी वे आपके लिए दिल से काम करेंगे।

Chapter 17 -The Seduction of Pessimism

आशावादी होना अच्छा है। हर कोई हमें optimistic बनने के लिए कहता है। लेकिन blind optimism किसी काम का नहीं होता। ये हमें ले भी डूबता है।

कोई बच्चा पढ़ाई न करे लेकिन आशा रखे कि पास हो जायेगा, तो क्या ऐसा होगा। अगर किसी में talent न हो, और बॉलीवुड चला जाए तो क्या Hope के भरोसे सफल हो पायेगा ? इसलिए pessimism भी जरूरी है।

यह देखें कि कौन सा काम मुश्किल है या आसानी से नहीं होगा। फिर उसमें अपनी skill dvelopment करने के लिए लगातार मेहनत करें। इसलिए optimism और pessimism में balance बना कर चलें। तभी सफल होंगे।

Chapter 18 – When You’ll Believe Anything

हमारी cognition यानि समझने की शक्ति में हमेशा error होता है। जैसे बहुत से लोग जो news में सुनते हैं उसे सच ही मान लेते हैं। जबकि उसमे से ज्यादातर चीजें manipulate की गयी होती हैं।

ऐसे ही newspapers में कई बार companies गलत लेख भी publish करवा देती हैं। ताकि लोग उनके शेयर खरीद सकें। बाद में वे डूब जाते हैं। इसलिए हर चीज पर आँख बंद कर विश्वास न करें।

खुद company की बैलेंस शीट आदि documents analysis करें।

Chapter 19 – All Together Now

इस Chapter में ऊपर दिए गए Chapters को Summarise किया गया है और कुछ tips दिए गए हैं :

  1. हमेशा humble रहें।
  2. Ego न पालें।
  3. ऐसे financial decision लें जिनसे आपको mental peace मिले।
  4. Time की power को समझें। एकदम से कोई rich नहीं बनता।
  5. Failure को accept करना सीखें। कभी हिम्मत न हारें।
  6. Investment की आदत बनायें।
  7. Rich होते हुए भी साधु की तरह शांत रहे।

Chapter 20 – Confessions (The Psychology of Money summary in Hindi)

इस Chapter में Author ने young लोगों के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।

  • पूरी salary मौज – मस्ती में न उड़ा दें। हमेशा अपने खर्चे कम रखें।
  • Low cost चीजों में ख़ुशी ढूँढें। जैसे – exercise, reading, learning, hobbies आदि।
  • कभी भी कर्ज लेकर घर न खरीदें। पहले उसकी FD करके कुछ सालों तक बढ़ने दें।
  • Investment की आदत डालें।
  • अपने बच्चों के लिए उचित plan या fund में invest करें। ताकि बाद में उनकी पढ़ाई या शादी में काम आयें।

समाप्त।

Conclusion: दोस्तो, The Psychology of Money summary in Hindi पढ़कर हमने जाना कि अमीर बनने के लिए मेहनत से ज्यादा psychological mindset की भी जरुरत होती है।

इसे भी पढ़ें :  Animal Farm summary in Hindi

1 thought on “The Psychology of Money summary in Hindi”

Leave a Comment

close