कॉमर्स क्या होता हैं? पूरी जानकारी हिंदी में
कॉमर्स क्या होता हैं ? : अगर आपके मन में भी हैं कि कॉमर्स क्या होता हैं? आप कॉमर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो । तो बने रहे हमारे साथ हम आपको कॉमर्स से संब्धित सभी बातो को विस्तार से बतायेंगे।
कॉमर्स क्या होता हैं (what is commerce course)
किसी वस्तू या उत्पाद या सर्विस का क्रय और विक्रय धन प्राप्ति के लिए किया जाता हैं तो इस क्रिया को कॉमर्स (वाणिज्य) कहते हैं। लेकिन यह क्रिया नियमित रूप से होनी चाहिए तभी ही इस क्रिया को वाणिज्य के रूप में स्वीकारा जाता हैं। अगर किसी वस्तु को एक बार ही क्रय और विक्रय किया जाता हैं तो उस क्रिया को वाणिज्य नहीं कह सकते हैं।
कॉमर्स की परिभाषा (definition of वाणिज्य)
धन के बदले वस्तुओ का क्रय विक्रय करना ही वाणिज्य कहलाता हैं। विक्रयता के द्वारा की जाने वाली सेल का उद्देश्य विनिमय क्रिया को ही कॉमर्स कहते हैं। वाणिज्य के अंदर किसी क्रिया को करने लिए दो या दो से अधिक व्यक्ति होना आवश्यक होता हैं।
कॉमर्स सब्जेक्ट में क्या क्या आता है (12 क्लास सब्जेक्ट)
- Accountancy (एकाउंट्स )
- व्यवसाय अध्य्यन(बिज़नेस स्टडीज )
- अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स)
- इंग्लिश
- सामान्य गणित (Mathematics)
- Hindi
- Entrepreneurship / एंटरप्रेन्योरशिप
- कंप्यूटर एप्लीकेशन
कॉमर्स को हिंदी में क्या कहते हैं (Commerce in Hindi)
Commerce को हिंदी में वाणिज्य कहते हैं जिसका अर्थ विनिमय होता हैं।
कॉमर्स के बाद जॉब्स कौन कौन सी होती हैं CAREER IN THE FIELD OF COMMERCE
- चार्टर्ड अकाउंटेंसी (Chartered Accountancy)
- टैक्स इंस्पेक्टर (Tax Inspector )
- लागत और प्रबंधन लेखांकन
- आयकर अधिकारी
- Operation Manager
- HR Manager
- Other
12वीं के बाद कॉमर्स में ट्रेडिशनल कोर्स
12वीं के बाद कॉमर्स में बहुत बड़े बड़े कोर्स होते हैं। जिहने करके आपको लाखो कमा सकता हैं और अपनी लाइफ को एक अच्छी बना सकते हैं लेकिन इन कोर्स को चुनना आप निर्भर करता हैं कोर्सेज की सूचि नीचे दी गई हैं।
- B,Com बी.कॉम
- BBA
- चार्टर्ड अकाउंटेंसी
- कंप्यूटर साइंस
- सेक्रेटरीशिप
- फाइनेंशियल स्टडीज
- गणित ऑनर्स
- अर्थशास्त्र ऑनर्स
- फाइनेंशियल स्टडीज
- कॉस्ट अकाउंटेंसी
टॉप 5 कॉमर्स कॉलेजेस इन इंडिया TOP 5 COMMERCE COLLEGES IN INDIA
- मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज – (एमसीसी) , चेन्नई
- हिन्दू कॉलेज, न्यू दिल्ली
- हंसराज कॉलेज, न्यू दिल्ली
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स – (एसआरसीसी)
NCERT Hindi से जुडने के लिए आपका धन्यवाद।
1 thought on “कॉमर्स क्या होता हैं ?”