डाटा कम्युनिकेशन क्या है? What is Data Communication in Hindi?
डाटा कम्युनिकेशन क्या है? (What is Data Communication) अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है तो आपको बता दें कि यह कोई नया शब्द नहीं है, इसे हिंदी में डाटा संचार कहते हैं यानि की किसी भी सुचना या सामान को एक जगह से दुसरे जगह तक पहुचाना। जिसे आज हमलोग इस Article में विस्तार से जानेगे।
प्राचीन समय में डाटा संचार यानी के डाटा कम्युनिकेशन कबूतर के द्वारा किया जाता था। जो कि किसी की चिट्ठी को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाता था। उसके बाद डाटा कम्युनिकेशन के लिए वाहन का इस्तेमाल किया जाने लगा परंतु इसमें एक लंबा समय लग जाता था और कोई भी डाटा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने में कुछ दिनों या फिर कुछ महीनों का समय लग जाता था परंतु अभी हमारे पलक झपकते ही कोई डेटा एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच जाता है।
वर्तमान समय में ऐसा नहीं है, तकनीक का विकास हुआ और आज आधुनिक दुनिया में डाटा कम्युनिकेशन के लिए अन्य प्रकार के Technology का इस्तेमाल किया जाता है। वर्तमान समय में, Ships, Aeroplane, Rocket, Satellite और कई अन्य जटिल प्रणालियां अपने Navigation System के लिए Communication System पर निर्भर है और इसके द्वारा ही वह अपने डाटा एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करते हैं।
डाटा कम्युनिकेशन क्या है? Data Communication in Hindi?
संचार का अर्थ है, सूचनाओं का आदान-प्रदान करना। वह प्रक्रिया जिसके द्वारा एक कंप्यूटर से डेटा, निर्देश तथा सूचनाएँ दूसरे Computers तक पहुंचती है, Data Communication (डाटा संचार) कहलाती है। Data Communication में दो या दो से अधिक Computers के मध्य digital या analog data का Transfer किया जाता है, जो आपस में communication channels से जुड़े होते हैं। Data को Signals के रूप में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है।
Signals कितने प्रकार के होते है?
Signals तीन प्रकार के होते हैं।
- Digital Signals: इसमें डेटा का इलेक्ट्रॉनिक रूप में आदान-प्रदान किया जाता है, अर्थात् बाइनरी संख्याओं (0 तथा 1) के रूप में।
- Analog Signals: इसमें डेटा का Radio waves के रूप में आदान-प्रदान किया जाता है। उदाहरण के लिए टेलीफोन लाइनों में।
- Hybrid Signals: इसमें Analog तथा Digital दोनों प्रकार के सिग्नल्स के गुण होते हैं।
डाटा कम्युनिकेशन के कितने प्रकार होते है? (Types of Data Communication)
Data Communication तीन प्रकार के होते हैं:
Simplex Channel
इसमें Data का प्रवाह सदैव एक ही दिशा में होता है अर्थात् यह Channel केवल एक ही दिशा में data communication कर सकता है। इस Channel के माध्यम से केवल एक communication device ही Information को भेज सकती है तथा दूसरी communication device सूचना को केवल प्राप्त कर सकती है।
उदाहरण के लिए, Radio Station से radio signal श्रोताओं के पास पहुंचते हैं, किन्तु श्रोताओं से वापस रेडियो स्टेशन नहीं जाते हैं, जैसे- A से B की ओर

Half Duplex Channel
इस Channel में Data का प्रवाह दोनों दिशाओं में होता है, किन्तु एक समय में केवल एक ही दिशा में डाटा का प्रवाह हो सकता है। उदाहरण के लिए Telephone Line में एक समय में केवल एक ही दिशा में communication of data होता है। जैसे- A से B या B से A की ओर।
Full Duplex Channel
इस चैनल में communication of data दोनों दिशाओं में होता है। दोनों चैनल लगातार डेटा का आदान-प्रदान कर सकते हैं। उदाहरण के लिए Wireless में एक ही समय में data flow दोनों दिशाओं में एक साथ हो सकता है। जैसे- A से B तथा B से A की ओर।
डाटा कम्युनिकेशन के घटक क्या है? (Components of Data Communication)
Transmitter/Sender: Transmitter एक Electronic Device जो Antenna की सहायता से रेडियो तरंगों का उत्पादन करता है। Transmitter का उपयोग Telecommunication में Radio Wave का उत्पादन और प्रसारण करने के लिए किया जाता है। संदेश Transmitter डिवाइस की मदद से भेजने का काम किया जाता है।
Receiver: Communication Systems में Transmitter द्वारा भेजा गया संदेश Receiver द्वारा प्राप्त किया जाता है।
Message: Message Text, Numbers, Signs,Symbols, Images, Sound, Video उपरोक्त जानकारी डाटा होती है।
Medium: Transmission Medium जिसके माध्यम से हम डाटा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते हैं जिससे Transmission Medium कहा जाता है। Transmission Medium को चार्ज प्रमुख भागों में बांटा गया है, पहला Unshielded Twisted Pair cable, shielded twisted pair और fiber optical cable शामिल है।
Protocol: Data Communication करने के लिए नियमों और दिशानिर्देशों का एक सेट होता है। जो दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों के बीच Communication के दौरान प्रत्येक चरण और प्रक्रिया के लिए नियमित परिभाषित किए जाते हैं। डाटा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए Network को इन नियम का सुचारू रूप से पालन करना होता है।
डाटा कम्युनिकेशन के माध्यम (Data Communication Medium)
- Standard Telephone Line
- Coaxial Cable
- Twisted Pair Cable
- Fiber Optic Cable
- Microwave Transmission
- Satellite Communication
डाटा कम्युनिकेशन के लाभ (Benefits of Data Communication in Hindi)
- डाटा को भौतिक रूप से भेजने की तुलना में समय की बचत करना
- आधुनिक कंप्यूटर की Processing Speed और Storage Capacity का पूरा उपयोग करना
- महत्वपूर्ण डाटा को Encryption के माध्यम से सुरक्षित Transfer करना
- फाइल कॉपी होने से बचाना
- कम लागत में data transmission करना
संचार मीडिया (Communication Line) क्या है?
किसी कंप्यूटर से terminal या किसी terminal से कम्प्यूटर तक डेटा के संचार लिए किसी माध्यम की आवश्यकता होती है, इस माध्यम को Communication line या Data link कहते हैं।
Communication Media कितने प्रकार के होते है?
ये निम्न दो प्रकार के होते हैं:
(i) Guided Media or Wired Technologies
(ii) Unguided Media or Wireless Technologies
Guided Media or Wired Technologies क्या है
Guided Media में Data signal तारों (Wires) के माध्यम से प्रवाहित होते हैं | इन तारों के द्वारा data communication किसी विशेष पथ से होता है। तार, कॉपर, टिन या सिल्वर के बने होते हैं।
सामान्यतः ये तीन प्रकार के होते हैं
Ethernet Cable or Twisted Pair
इस प्रकार के केबल में तार आपस में उलझे (Twisted) होते है, जिसके ऊपर एक bad conductor तथा एक अन्य परत का बाहरी आवरण (जिसे जैकेट कहते हैं) लगा होता है। दो में से एक तार Signals को प्राप्तकर्ता तक पहुंचाने के लिए तथा दूसरा Earthing के लिए उपयोग किया जाता है। इस केबल का प्रयोग छोटी दूरी में Data Communication के लिए करते हैं। इस तार का प्रयोग लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में किया जाता है।
Coaxial Cable
इस केबल के द्वारा high frequency वाले डेटा को Transmit किया जाता है। यह केवल उच्च गुणवत्ता का संचार माध्यम है। इस तार को जमीन या समुद्र के नीचे से ले जाया जाता है। इस केबल के केन्द्र में ठोस तार होता है, जो bad conductor तार (Wire) से घिरा होता है। इस bad conductor तार के ऊपर तार की जाली बनी होती है, जिसके ऊपर फिर bad conductor की परत होती है। यह तार अपेक्षाकृत महंगा होता है, किन्तु इसमें अधिक डेटा के संचार की क्षमता होती है। इसका प्रयोग Television Network में किया जाता है।
Fibre Optic Cable
यह एक New Technology है, जिसमें धातु के तारों की जगह विशिष्ट प्रकार के ग्लास या प्लास्टिक के Fiber का उपयोग Data Communication के लिए करते है। ये केवल हल्की तथा तीव्र गति वाली होती है। इस केबल का प्रयोग Telecommunication और Networking के लिए होता है।
Unguided Media or Wireless Technologies क्या है
केबल के महंगा होने तथा इसके रख-रखाव का खर्च अधिक होने के कारण Data Communication के लिए इस तकनीक का प्रयोग किया जाता है। Unguided Media में data flow बिना तारों वाले संचार माध्यमों के द्वारा होता है। इन मीडिया में डेटा का प्रवाह तरंगों के माध्यम से होता है। चूँकि इस माध्यम में Data communication बिना तारों (तरंगों के द्वारा) के द्वारा होता है, इसलिए इन्हें ‘Unguided Media या wireless technology’ कहा जाता है।
कुछ Unguided Media का विवरण निम्न हैं:
Radio Wave Transmission
जब दो Terminal Radio Frequencies के माध्यम से सूचना का आदान-प्रदान करते हैं तो इस प्रकार के संचार को Radio wave Transmission कहा जाता है। ये radio waves सर्व दिशात्मक (Omni directional) होती है तथा लम्बी दूरी के संचार के लिए प्रयोग की जा सकती है। radio wave transmission wired technology से सस्ता होता है तथा Mobility प्रदान करता है। परन्तु, इस पर वर्षा, धूल आदि का बुरा प्रभाव पड़ता है।
Microwave Transmission
इस सिस्टम में Signal खुले तौर पर (बिना किसी माध्यम के) Radio Signal की तरह संचारित होते हैं। इस सिस्टम में सूचना का आदान-प्रदान frequencies के माध्यम से किया जाता है। । माइक्रोवेव electromagnetic तरंगे होती है जिनकी आवृत्ति लगभग 0.3 GHz से 300 GHZ के बीच में होती है। ये एकल दिशात्मक (Uni-directional) होती है। यह co-axial cable की तुलना में तीव्र गति से संचार प्रदान करता है। इसमें अच्छी bandwidth होती है किन्तु इस पर वर्षा, धूल आदि (अर्थात् खराब मौसम) का बुरा प्रभाव पड़ता है। इसका प्रयोग Cellular Network तथा Television Broadcasting में होता है।
Infrared wave Transmission
Infrared Wave छोटी दूरी के संचार के लिए प्रयोग में लाए जाने वाली उच्च आवृत्ति की तरंगें होती है। ये तरंगे solid-objects जैसे कि दीवार आदि के आर-पार नहीं जा सकती है। मुख्यतया, ये TV Remote, Wireless Speaker आदि में प्रयोग की जाती है।
Satellite Communication
Satellite Communication तीव्र गति का Data Communication माध्यम है। यह लम्बी दूरी के संचार के लिए सबसे आदर्श संचार माध्यम होता है। अंतरिक्ष मे स्थित Satellite (उपग्रह) को जमीन पर स्थित स्टेशन से Signal भेजते हैं तथा Satellite उस सिग्नल का विस्तार करके उसे किसी दूसरे दूर स्थित स्टेशन पर वापस भेज देता । इस System के द्वारा एक बड़ी मात्रा में डेटा को अधिकतम दूरी तक भेजा जा सकता है। इसका प्रयोग Phone, TV, तथा Internet आदि के लिए Signals में होता है।
Data Communication terminologies in hindi
इन्हें भी जानें
Bluetooth – ये एक ऐसी Wireless Technology है, जिसमें बहुत छोटी दूरी पर स्थित दो माध्यमों में डेटा का आदान-प्रदान किया जा सकता है। Bandwidth – इसका प्रयोग Data Transfer की दर निर्धारित करने में होता है। इसका मात्रक साइकिल/सेकंड (CPS) या Hz है। Throughput – यह दो Computers के मध्य होने वाले Data Transfer की मात्रा है। इसका मात्रक Bits/Second है। Baud – यह Data Transfer की गति मापने का मात्रक है। इसे Bits/Second भी कहा जाता है। |
Frequently Asked Questions (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
दो कंप्यूटर जिस रफ्तार से डाटा के अदला-बदली करते हैं उसे क्या कहते हैं?
Communication Speed या Rate
Data Transmission के रफ्तार मापने की इकाई क्या है?
बिट्स पर सेकंड
दो या दो से अधिक पॉइंट के बीच अस्थाई तौर पर जुड़े हुए सर्किट को क्या कहते हैं?
Private Leased Line
किस डाटा ट्रांसमिशन के अंतर्गत एक बार में एक ही Character Transfer हो सकता है?
Paralled Data Transmission
बायनरी सिंकोरस (BISYNC) किस पर आधारित है?
Character Control
High level data link control किस पर आधारित है?
Bit
प्रेषक के डाटा को प्राप्तकर्ता के समझने लायक Code में कौन बदलता है?
Translator
आज आपने क्या सीखा
प्रिया पाठको, मैं आशा करता हूं कि आपको हमारी आर्टिकल डाटा कम्युनिकेशन क्या है या डेटा संचार क्या है? What is Data Communication in Hindi? पर यह पोस्ट पसंद आई होगी और इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।
यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए।
इसे भी पढ़ें : कंप्यूटर की पीढ़ियां